World Cup qualifier, World Cup 2023
Uncategorized

ओमान ने रचा इतिहास

वर्ल्ड कप (World Cup) शुरू होने में अभी टाइम है लेकिन उसके पहले ही वर्ल्ड कप क्वालीफायर में एक उलटफेर देखने को मिल गया। वर्ल्ड कप क्वालीफायर का तीसरा मैच ओमान (Oman) और आयरलैंड (Ireland) के बीच खेला गया। ओमान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।

 

आयरलैंड के ओपनर पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) और एंडी मैकब्राइन (Andy Mcbrine) ने टीम को सधी हुई शुरुआत दिलाई। दोनों ने ही मिलकर 9 ओवर में ही टीम का स्कोर 50 रनों के पार पहुंचा दिया लेकिन आयरलैंड को 9वें ओवर की आखिरी गेंद और 10 वें ओवर की पहली गेंद में आयरलैंड ने अपने दोनों ओपनर गवां दिए। लगातार दो गेंदों पर विकेट गिरने के कारण आयरलैंड की टीम बैकफुट पर चली गई। ओमान ने आयरलैंड के बल्लेबाजों पर दबाव बनाना शुरू किया जिसके चलते आयरलैंड को एक और झटका लग गया। बलबर्नी (Andy Balbirnie) 7 रन बनाकर ही चलते बने। हैरी (Harry Tector) और लॉर्कन टकर (Lorcan Tucker) ने आयरलैंड (Ireland) की पारी को पटरी पर लाने की कोशिश की लेकिन टकर अयान खान (Ayan Khan) की गेंद पर बोल्ड हो गए। हैरी ने डॉकरेल (George Dockrell) के साथ मिलकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाना शुरू किया। हैरी अपना पचासा पूरा करने के बाद ही आउट हो गए लेकिन डॉक्रेल दूसरे छोर पर लगातार रन बनाते रहे। डॉकरेल ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर टीम को एक सम्मानजनक टोटल तक पहुंचा दिया। आयरलैंड ने 50 ओवर में 281 रन बनाए।डॉकरेल ने नाबाद 91 रन बनाए। ओमान की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट बिलाल खान और फयाज बट्ट ने लिए। दोनों ने दो–दो विकेट चटकाए।


 

282 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान की शुरुआत खराब रही और 9 रन पर ही पहला विकेट गिर गया। हालांकि इसके बाद ओमान के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। कश्यप प्रजापति (Kashyap Prajapati) और इलियास (Aqib Iliyas) ने दूसरे विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी करके ओमान को मैच में बढ़त दिला दी। इलियास अपना पचासा पूरा करने के तुरंत बाद आउट हो गए। कश्यप दूसरे छोर पर ओमान की उम्मीदें बनाए हुए थे लेकिन उनके आउट होने के बाद जीशान मकसूद (Jeeshan Maqsood) और मोहम्मद नदीम (Mohammad Nadeem) ने ओमान को जीत तक पहुंचाने में मदद की और शोएब खान के साथ मिलकर नदीम ने ओमान को ऐतिहासिक जीत दिला दी। नदीम ने नाबाद 46 और शोएब ने 19 रन बनाए। आयरलैंड के लिए सबसे ज्यादा जोशुआ लिटिल (Joshua Little) और मार्क अडौर (Mark Adair) ने लिए। दोनों ने 2–2 विकेट चटकाए। जीशान मकसूद को उनके ऑलराउंड खेल के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया।

आकाश अवस्थी, दिल्ली विश्वविद्यालय में ग्रेजुएशन के छात्र है। इनकी खेल और राजनीति में विशेष दिलचस्पी है और उन मुद्दों पर लिखना पसंद करते है।