Site icon Cricketiya

Ashes 2023: एशेज के चौथे टेस्ट के लिए रिकी पॉन्टिंग ने चुनी टीम, जॉश हेजलवुड को टीम में मिली जगह

Ashes 2023, Ricky Ponting, Pat Cummins

Ashes 2023: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग। (फोटो फेसबुक)

Ashes 2023: ऑस्ट्रेलिया (Australia) टीम के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग (Ricky Ponting) ने एशेज (Ashes) सीरीज के चौथे मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन बताई है। उन्होंने तीसरे टेस्ट में खेली टीम में सिर्फ एक बदलाव किया है। पॉन्टिंग ने तीसरे मैच में खराब प्रदर्शन करने वाले स्कॉट बोलैंड को टीम से बाहर कर दिया है। स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) ने अभी तक इस एशेज सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। स्कॉट ने अभी तक इस सीरीज के 2 मैचों की 4 पारियों में सिर्फ 2 विकेट ही लिए है।

पॉन्टिंग ने आउट ऑफ फॉर्म स्कॉट बोलैंड की जगह जॉश हेजलवुड (Josh Hazlewood) को अपनी टीम में मौका दिया है। हेजलवुड को फिटनेस के कारण पिछले मैच में आराम दिया गया था। पॉन्टिंग ने अपनी चुनी टीम में पिछले मैच में चोट की वजह से बाहर हुए ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन (Cameron Green) को भी टीम में नहीं रखा है। बता दें, कि कैमरन ग्रीन को हैमस्ट्रिंग इंजरी थी जो अब सही हो चुकी है।

Ricky Ponting: वार्नर को फिर दिया मौका

पॉन्टिंग ने एशेज के तीसरे मैच की पहली पारी में शतक लगाने वाले मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) को कैमरन ग्रीन के ऊपर तरजीह दी है। पॉन्टिंग ने खराब फॉर्म में चल रहे डेविड वार्नर (David Warner) को अभी भी टीम में रखा है। डेविड वार्नर अभी तक इस सीरीज में लय में तो नजर आ रहे है लेकिन वो रन बनाने में सफल नहीं हो पा रहे है।

पॉन्टिंग ने चोटिल नाथन लियोन की जगह पर टॉड मर्फी (Todd Murphy) को भी टीम में बरकरार रखा है। मर्फी ने पिछले मैच में भी ज्यादा गेंदबाजी नहीं की थी फिर भी पॉन्टिंग ने उनके ऊपर भरोसा दिखाते हुए उन्हें टीम में चुना है।

एशेज का चौथा मैच 19–23 जुलाई के बीच खेला जाएगा। यह मैच मैनचेस्टर में खेला जाएगा। इस मैच के लिए इंग्लैंड (England) ने अपनी टीम पहले ही घोषित कर दी है। इंग्लैंड ने अपनी टीम में एक बदलाव किया था। उन्होंने ओली रॉबिंसन की जगह जेम्स एंडरसन को टीम में शामिल किया है। एंडरसन का मैनचेस्टर में रिकॉर्ड काफी अच्छा है इसलिए उन्हें टीम में जगह दी गई है। एशेज सीरीज के 3 मैचों में ऑस्ट्रेलिया 2–1 से आगे है।

Exit mobile version