Zaheer Khan And Shardul Thakur: क्रिकेट के खेल में भाईचारा भी दिखता है। कई बार एक खिलाड़ी दूसरे के हित में बात करते हुए उनको बताते हैं कि ऐसा करने से उनको लाभ मिलेगा। भारत के तेज गेंदबाज जहीर खान जब मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी खेला करते थे तो एक दिन उन्होंने शार्दुल ठाकुर को सलाह दी कि अगर हाई लेवल पर क्रिकेट खेलना है तो वजन कम करो। शार्दुल का वजन उस समय 83 किलो था। लेकिन कुछ ही महीनों बाद वह 70 किलो के होकर मैदान में लौटे।
जहीर की सलाह को शार्दुल ने काफी गंभीरता से लिया था। उन्होंने न केवल वजन घटाया, बल्कि अपने खेल के तेवर और खेल को लेकर एटीट्यूड भी बदल लिया था।
Zaheer Khan And Shardul Thakur: जहीर खान ने शार्दुल का वजन घटाने के अलावा क्रिकेट से जुड़ी कई सलाह भी दी थी।
जहीर खान ने शार्दुल का वजन घटाने के अलावा क्रिकेट से जुड़ी कई सलाह भी दी थी। शार्दुल को जब दुनिया जानती भी नहीं थी तभी जहीर खान ने उनके लिए भविष्यवाणी कर दी थी कि लड़का एक दिन टीम इंडिया के लिए खेलेगा।
शार्दुल ठाकुर का जन्म 16 अक्टूबर 1991 को मुंबई से करीब सौ किलोमीटर दूर, पालघर में हुआ था। वह दाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के मीडियम फास्ट बॉलर हैं। टीम में उन्हें सब ‘जादूगर’ बुलाते हैं। उनके कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार यह जानकारी दी थी।
रोहित ने इसकी वजह बताते हुए कहा था कि जब भी जरूरत होती है तब शार्दुल बल्ले और गेंद से जादू करके मैच का रुख बदल देते हैं। रोहित शर्मा ने यह बात जनवरी 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में शार्दुल के परफॉर्मेंस की तारीफ करते हुए कही थी।
इंदौर के होलकर स्टेडियम में हुए इस वनडे मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 90 रन से हराया था और सीरीज अपने नाम कर ली थी। शार्दुल ने इस मैच में 3 विकेट लिए थे और 6 ओवर में 45 रन बनाए थे।