Site icon Cricketiya

Yashasvi Jaiswal: वेस्टइंडीज दौरे के लिए यशस्वी जायसवाल टेस्ट टीम में शामिल, पिता हुए भावुक, ऐसे जाहिर की अपनी भावना

West Indies Tour | Yashasvi Jaiswal | Team India Test Squad |

क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल। (फोटो- फेसबुक)

Yashasvi Jaiswal In Indian Team Squad: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम में बायें हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को लिया गया है। यशस्वी ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय टीम में चयन को लेकर उनको उम्मीद थी। वे घबराहट और रोमांच दोनों महसूस कर रहे थे।

जब यशस्वी को चयन होने की सूचना मिली तो उनका रोमांच और बढ़ गया। उन्हें खुद को और मेहनत के साथ साबित करने की प्रेरणा मिली। टेस्ट टीम में जगह मिलने पर उनके पिता भावुक हो गये और वे रोने लगे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं उत्साहित हूं लेकिन मैं अपने तरीके से खेलना चाहता हूं।’’

Also Read: 11 साल की उम्र में मुंबई के तबेले का काम किया, स्टेडियम के बाहर गोलगप्पे बेचे, यशस्वी जायसवाल के ऐसे रहे संघर्ष के दिन

पिछले कुछ वर्षों से घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले जायसवाल ने इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में भी अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। वेस्टइंडीज दौरे की तैयारियों के लिए यशस्वी जयसवाल एक-दो दिन में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) जायेंगे। जायसवाल विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के दौरान भारतीय टीम के रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल थे। उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे अच्छा महसूस हो रहा है और इसमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा।’’

राजस्थान रॉयल्स के कोच कुमार संगकारा, टीम में साथ रहे ट्रेंट बोल्ट और जो रूट जैसे दिग्गजों खिलाड़ी और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने राष्ट्रीय टीम में जायसवाल की दावेदारी का समर्थन कर चुके है।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरी तैयारी अच्छी है और मैंने कई सीनियर खिलाड़ियों रोहित, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे जैसे दिग्गज बल्लेबाजों से बात की है। सब के साथ बातचीत में यही बात सामने आई कि चीजों को सरल रखा जाये। मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है लेकिन जब आप मैदान में होते है चीजें आपको ही करनी होती है।’’

बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा कि भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें मैच में उन्हीं चीजों पर ध्यान देने के लिए कहा है जो उनके लिए कारगर हो। बल्लेबाजी में पसंदीदा क्रम के बारे में पूछे जाने पर यशस्वी जायसवाल ने कहा, ‘‘ इस बारे में मैं अभी कुछ नहीं बता सकता। हम जब वेस्टइंडीज दौरे पर जाएंगे तभी इसके बारे में पता चलेगा। यह मैच की परिस्थितियों पर भी निर्भर करता है।’’

जायसवाल के कोच ज्वाला सिंह भी बहुत उत्साहित है। कोच ने कहा, ‘‘मैंने 2013 में उसे भारतीय टीम का खिलाड़ी बनाने का सपना देखा था और आजाद मैदान से उसे चुना था। मुझे वास्तव में खुद पर गर्व है कि मैंने 10 साल पहले जो शुरू किया था, यह आज फलीभूत हुआ।

Exit mobile version