हमारे पास एक पागल कैप्टन था, जो बोलता था विश्व कप जीतेंगे, श्रीकांत ने शेयर की 1983 विश्वकप की सुनहरी यादें
क्रिकेट की चर्चा हो और 1983 विश्व कप की बात न हो यह मुमकिन नहीं है। तब क्या क्रिकेट को देखने के लिए जिसके घर में टीवी होती थी, उसके घर में मेला लगा रहता था। हर कोई स्कोर जानने के लिए पागल रहता था।
तब क्रिकेट का आज की तरह कामर्शियलाइजेशन नहीं हुआ था
तब क्रिकेट का आज की तरह कामर्शियलाइजेशन नहीं हुआ था। तब खेल खेल की तरह होता था। उसमें पैसा इन्वाल्व नहीं था। अपने जमाने को याद करते हुए कपिल देव, मदन लाल और के. श्रीकांत भावुक हो उठते हैं। जोश और जुनून का जो जज्बा था, वह अब नहीं दिखता है।
1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे के. श्रीकांत अपने कप्तान कपिल देव की तारीफ करते हुए कहते हैं कि हमारे पास एक पागल कैप्टन था, जो बोलता था हम जीतेगा, वर्ल्ड कप जीतेगा। ये करेगा, वो करेगा, हमने कहा क्या हो गया है, पागल हो गया है वर्ल्ड कप जीतेगा। लेकिन दैट इज द स्पिरिट ऑफ कपिल देव। फ्रैंकली, द स्पिरिट ऑफ कपिल देव वन इट फॉर अस। हिज पॉजीटिव एनर्जी, हिज विल टू विन। द सेल्फ-बिलिफ इन द टीम, मैन, वी शुड गिव इट टू कपिल देव।
कपिल देव ने कहा कि ऐसा नहीं था, शायद मैं थोड़ा यंग था और थोड़ा जुनून भी था खेलने का, ऑनेस्टली, अगर श्रीकांत भी कैप्टन होते तो वह भी वही सोचते। क्योंकि वे कप्तान इसीलिए बनाते है कि आपकी सोच सही होनी चाहिए। और मुझे लगा कि व्हाई आय अंडरमाइन माय एबीलिटी? एंड इफ यू लूज होप यू वोंट बी एबल टू विन।
Also Read: आज की तरह तब 15 लोगों का सपोर्टिंग स्टाफ नहीं होता था, कपिल देव ने बताया फीजियो और ट्रेनर का किस्सा
अगर आप अपने हौसले छोड़ दोगे तो जीत नहीं पाओगे। और जैसे-जैसे अच्छा खेलते गये, हममें तब्दीली आती गई। आधे रास्ते तक तो पूरी टीम पागल थी। क्योंकि वे सोचते थे वे इसे कर सकते हैं। उनको लगा कि हम कर सकते हैं।
हर कोई उसी तरह नहीं सोच सकता है, लेकिन फैसले लेने में जो तेजी और टिकाऊ दिखाई वह काबिले तारीफ है। दक्षिण भारतीय श्रीकांत कहते है कि हमने बहुत मेहनत की तब विश्व कप जीता था। अब वैसी न तो भावना है और न ही उस तरह के खिलाड़ी ही रहे।