Shahid Afridi About #NaveenUlHaq pic.twitter.com/DZwqkR8HFN
— Ahtasham Riaz 🇵🇰 (@AhtashamRiaz_) May 2, 2023
उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था- अगर मैं कहूं कि कल से मैं यह आदत बदल लूंगा तो गलत होगा। अगर कोई मुझे कुछ कहता है तो मैं नहीं कह सकता कि मैं ऐसा नहीं करूंगा। यह मेरे डीएनए में है। एक मई, 2023 की रात भी हक ने अपनी टीम के एक खिलाड़ी से कहा था- मैं यहां आईपीएल खेलने आया हूं, गालियां सुनने नहीं।
हक जब श्रीलंकाई प्रीमियर लीग में कैंडी टस्कर्स के लिए खेल रहे थे तो मोहम्मद आमिर से झगड़े में उन्हें अपशब्द कहे थे। तब मुनाफ पटेल और टस्कर्स टीम के अन्य सीनियर खिलाड़ियों ने बीच-बचाव किया था। मैच के बाद शाहिद आफरीदी ने ट्वीट किया था कि नवीन ब्रस क्रिकेट खेलें, गाली-गलौच में न उलझें।
इस पर हक ने साफ जवाब दिया था- अगर कोई मुझसे कहता है कि तुम हमारे पैरों की जूती हो और वहीं रहोगे तो मैं चुप नहीं रह सकता। आमिर का कहना था कि हक उन्हें लगातार अपशब्द कहता रहता है और गद्दार बताता है। साथ ही, यह भी कहता है कि तुम पांच साल जेल में रह कर आए हो।
हालांकि, विराट के साथ नवीन उल हक के उलझने के बाद आफरीदी उनके समर्थन में नजर आए। उनका कहना था कि तेज गेंदबाजों का आक्रामक होना स्वाभाविक है और नवीन उल हक बिना उकसाए भड़कता नहीं है।