Site icon Cricketiya

व‍िकेट न ग‍िरे इसके ल‍िए पूरे द‍िन एक ही जगह पर बैठी रही थी टीम इंड‍िया, डेढ़ द‍िन तक खेलते रहे थे लक्ष्‍मण और द्रव‍िड़ 

Harbhajan Singh | tricks |

टीम इंडिया के सीनियर बॉलर हरभजन सिंह। (फोटो- फेसबुक)

टीम इंड‍िया के कई ख‍िलाड़ी अलग-अलग मान्‍यताओं के ल‍िए भी याद क‍िए जाते हैं। क्र‍िकेटर से नेता बने हरभजन स‍िंंह ने बताया क‍ि ख‍िलाड़ी ही नहीं, बल्‍क‍ि पूरी टीम भी ऐसी बातों में यकीन रखती है। एक टीवी कार्यक्रम में उन्‍होंने ऐसा ही एक क‍िस्‍सा शेयर क‍िया।

यह हरभजन सिंह की लाइफ बदलने वाला मैच था

हरभजन स‍िंंह बोले- एक महत्‍वपूर्ण मैच था, ज‍िसके बाद मेरी लाइफ बदल गई थी। उसमें मैंने हैट्र‍िक बनाई थी। राहुल द्रव‍िड़ और वीवीएस लक्ष्‍मण की पार्टनरश‍िप हुई थी। एक द‍िन कोई व‍िकेट नहीं ग‍िरी। अगले द‍िन भी आधे द‍िन वे खेलते रहे। सौरव गांगुली आउट होकर आए थे। उन्‍होंने टॉवेल ओढ़ी और एक जगह बैठ गए। हम जहां-जहां बैठे थे, पूरा द‍िन वहीं बैठे रहे। अगला द‍िन जब मैच शुरू हुआ तो सौरव गांगुली ने फ‍िर टीशर्ट उतारी और टॉवेल ओढ़ कर उसी जगह बैठ गए जहां एक द‍िन पहले बैठे थे। सभी लोग उसी जगह पर बैठे जहां एक द‍िन पहले बैठे थे, ताक‍ि व‍िकेट न ग‍िरे।

इस मैच में पहला हैट्रिक लेने का बनाया था रिकॉर्ड

हरभजन ज‍िस मैच की बात कर रहे थे, वह बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के ल‍िए ऑस्‍ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ 2001 में खेला गया था। 11 मार्च, 2001 को हरभजन स‍िंह ने इस मैच में लगातार तीन व‍िकेट लेकर टेस्‍ट क्र‍िकेट में पहला हैट्र‍िक लेने का र‍िकॉर्ड अपने नाम क‍िया था। लक्ष्‍मण और द्रव‍िड़ ने इस मैच में 376 रनों की पारी खेली थी।

यह भी पढ़ें: जब विराट और रोहित खेमों में बंट गई थी टीम इंडिया, रवि शास्त्री ने यह बात कह कर करवाई थी सुलह!

ज‍िस कार्यक्रम में हरभजन ने यह क‍िस्‍सा सुनाया, उसमें उनकी पत्‍नी गीता बसरा भी थीं। गीता इंग्‍लैंड की हैं। लेक‍िन, वह भी कुछ ऐसी ही मान्‍यताओं में यकीन रखती हैं। उन्‍होंने बताया क‍ि हरभजन मैच खेलते और व‍िकेट लेने की बारी आती तो वह ज‍िस भी पोज में रहतीं, उसी पोज में फ्रीज हो जातीं।

गीता बसरा मॉडल और एक्‍ट्रेस हैं। उन्‍होंने बॉलीवुड की कई फ‍िल्‍मों में काम क‍िया है। लंदन में एक वीड‍ियो सॉन्‍ग में गीता को देखने के बाद हरभजन का उन पर द‍िल आ गया था। 2015 में शादी करने से पहले उन्‍होंने हरभजन के साथ आठ साल डेट क‍िया। एक बार हरभजन स‍िंंह ने मैच देखने के बहाने गीता को बुलाया और इसके ल‍िए आईपीएल मैच की कई ट‍िकटें भेजीं। पर, गीता ने वो ट‍िकटें अपने दोस्‍तों को दे दी थीं।
Exit mobile version