Suryakumar Yadav: भारतीय टीम के हेड कोच ने Suryakumar Yadav पर जताया भरोसा, कहा वो हमारे मैच विनर है
Suryakumar Yadav: भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने सूर्यकुमार यादव के वर्ल्ड कप टीम में शामिल होने पर उनका साथ दिया है। सूर्या ने टी 20 क्रिकेट में तो आग लगाई है लेकिन वनडे क्रिकेट में वो अभी तक वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाए है जैसा उनसे उम्मीद थी इसलिए उनके वर्ल्ड कप की टीम में शामिल होने को लेकर लोग कड़ी आलोचना कर रहे हैं।
Rahul Dravid: वर्ल्ड कप के लिए अहम खिलाड़ी है
राहुल द्रविड़ ने कहा कि, “हमने वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम चुन ली है और सूर्यकुमार यादव भी उस टीम का हिस्सा है। हमने ये निर्णय लिया है और इसमें हम उनका पूरा साथ भी देंगे। हमारे सूर्या को बैक करने के पीछे का कारण ये है कि वो कभी भी किसी भी परिस्थिति में मैच का पासा पलट सकते है।”
उन्होंने आगे कहा कि, “हमनें उनको टी 20 क्रिकेट में ऐसा करते हुए भी देखा है इसलिए हम उन्हें नंबर 6 पर बल्लेबाजी करा रहे है। हम इस मामले में पूरी तरह से निश्चिंत है कि वो हमारी टीम में है और उनको टीम मैनेजमेंट पूरी तरह से बैक करेगी। और हम उम्मीद करते है कि वो टीम मैनेजमेंट के भरोसे पर पारी तरह से खरे साबित होंगे।”
Suryakumar Yadav: भरोसे पर खरे उतरे
सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैचों में टीम मैनेजमेंट के भरोसे पर पूरी तरह से खरे भी उतरे है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले दोनों वनडे मैचों में अर्धशतक जड़े हैं। इसके साथ उन्होंने ये भी बता दिया कि वो वनडे फॉर्मेट का कोड क्रैक करने की तरफ अग्रसर है और जल्द ही वो वनडे में भी टी 20 की तरह प्रदर्शन करेंगे।
सूर्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए पचासा जड़ा था। जबकि दूसरे मैच में उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों मे नाबाद 72 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। लेकिन अभी भी वर्ल्ड कप के पहले मैच में उनका प्लेइंग इलेवन के खेलना तय नहीं है। क्योंकि के एल राहुल, ईशान किशन पहले से ही शानदार प्रदर्शन कर रहे थे और श्रेयस ने भी इस मैच में शतक जड़ अपनी दावेदारी मजबूत कर दी है।