टेलेंट तो हम सभी में होता है, कोई पढ़ाई में अपनी हुनर दिखाता है तो कोई खेलकूद में अपनी किस्मत आजमाता है, जिसमें जो टेलेंट होता है, वो वैसे ही अपने भविष्य में आगे बढ़ जाता है। आजकल सोशल मीडिया पर बाड़मेर का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की सूर्यकुमार यादव की तरह ही धड़ाधड़ चौके-छक्के मारती दिख रही है।
टीम इंडिया के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव की फैन है
हालांकि वह कोई प्रोफेशनल खिलाड़ी नहीं है, लेकिन विकेट के चारों दिशाओं में शॉट लगाने, डाइव लगाकर कैच पकड़ने और फास्ट बॉलिंग करते देखकर हर कोई हैरान है। उसका नाम मूमल मेहर है और वह सूर्यकुमार यादव की फैन है।
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने की तारीफ
मूमल के खेलने की स्टाइल को कई बड़े प्लेयर्स ने देखा। सचिन तेंदुलकर ने भी उसकी प्रतिभा को सराहा है और उसमें टीम इंडिया के लिए खेलने की उम्मीद जताई है। उसके शानदार परफार्मेंस को देखकर सूर्यकुमार यादव को पहले यह भरोसा ही नहीं हो रहा था कि मूमल बिना किसी ट्रेनिंग के खेल रही है।
Also Read: 2007 टी20 वर्ल्ड कप: पूुरे देश में एक ही घर था जहां विरेंदर सहवाग के घायल होने पर खुशी थी!
वह सूर्यकुमार यादव को अपना आदर्श मानती है और उनके जैसी बैटिंग करना चाहती है। फिलहाल उसकी हुनर को और तराशने के लिए सूर्यकुमार ने एक बड़ा ऐलान किया है।
सूर्यकुमार का मानना है कि यदि मूमल को अच्छी ट्रेनिंग दी जाए तो वह काफी अच्छा परफोर्मेंस कर सकती है। इसके लिए उन्होंने मूमल को 2 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है। सूर्य ने कहा है कि इस पैसे से वह अपने क्रिकेट के टेलेंट को आगे बढ़ा सकेगी। इस ऐलान की जानकारी जब मूमल को हुई तो वह भावुक हो गईं।
बाड़मेर के पिछड़े इलाके में रहने वाली लड़की मूमल गरीब परिवार से ताल्लुक रखती है। हालांकि वह बकरी चराने का काम करती है, लेकिन पढ़ाई नहीं छोड़ी है और खेल के साथ पढ़ती भी है। वह क्रिकेट खेलने का शौक रखती है, लेकिन परिवार के ऐसे हालात ने उसको कभी सोचने का मौका नहीं दिया कि एक दिन उसकी ऐसी पहचान बनेगी और सूर्यकुमार यादव उसकी प्रतिभा को तराशने के लिए खुद आगे आएंगे।