Site icon Cricketiya

Stuart Broad Stormy Bowling: जब स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक के बाद एक ऑस्ट्रेलिया के दो बैट्समैन को कर दिया आउट, जानिये अंग्रेजों की टीम ने कैसे बनाया दबाव

Stuart Broad

Stuart Broad Stormy Bowling: इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। उन्होंने बर्मिंघम (Birmingham) में टेस्ट मैच के दौरान लगातार दो गेंदों पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर (David Warner) और मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuachange) का विकेट लेकर तूफान मचा दिया। इन दो बल्लेबाजों के आउट होते ही ऑस्ट्रेलिया पर बहुत ज्यादा दबाव आ गया और उसकी उम्मीद उसके संकटमोचक स्टीव स्मिथ पर आ गई थी।

Stuart Broad Stormy Bowling: ब्रॉड ने धारदार गेंदबाजी से बल्लेबाजों पर कहर बरपाया

दरअसल, एशेज के टेस्ट मैच के दूसरे दिन 14 रन पर बिना किसी नुकसान के ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने पारी को आगे बढ़ाया। पहले दिन चार ओवर बल्लेबाजी करने के बाद वॉर्नर और ख्वाजा ने संभलकर शुरुआत की। मगर दूसरे दिन पारी के 11वें ओवर में गेंदबाजी करने आए ब्रॉड ने अपनी धारदार गेंदों से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर कहर बरपा डाला।

Also Read: इंग्लैंड के उभरते सितारे ने दी आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को चेतावनी

ब्रॉड ने पारी के 11वें ओवर में वॉर्नर को ऑफ स्टंप की तरफ गेंद डाली जिस पर वॉर्नर अपना बल्ला फेंक बैठे और गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेट पर जा लगी और बोल्ड हो गए। इस तरह वॉर्नर साल 2013 से लेकर 10 सालों में अभी तक 15वीं बार ब्रॉड का शिकार बन चुके है। इसमें सबसे अधिक 9 बार इंग्लैंड में जबकि 6 बार ऑस्ट्रेलिया में वह ब्रॉड की गेंद को पढ़ने में नाकाम रहे हैं। एशेज के इतिहास में ग्लेन मैकग्रा ने सबसे ज्यादा माइकल एथर्टन को 19 बार आउट किया है।

वहीं वॉर्नर एशेज में जहां 15वीं बार ब्रॉड का शिकार बने है। उनके बाद बल्लेबाजी करने ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ और दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन आए। लाबूसेन क्रीज पर ज्यादा देर टिककर इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ाते उसके पहले ही ब्रॉड ने लाबूसेन को चलता कर दिया।

स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और ख्वाजा (Usman Khawaja) ने साझेदारी करके टीम को उभारने की कोशिश की लेकिन लंच के ठीक पहले स्मिथ इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने स्मिथ को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया लेकिन स्मिथ ने अंपायर के इस फैसले को चुनौती दी लेकिन अंपायर के फैसले को बदलवाने में वो कामयाब नहीं हुए और 16 रन बनाकर आउट हो गए।

उसके बाद ट्रेविस हेड (Travis Head) और ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया को लंच तक कोई झटका नहीं लगने दिया। लंच के बाद हेड ने अपने अंदाज में पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया और ख्वाजा के साथ मिलकर 81 रन की साझेदारी की। हेड अपना अर्धशतक पूरा करने के तुरंत बाद आउट हो गए।

Exit mobile version