Shubman Gill Long Innings | Shubhman Gill | IPL 2023 | Cricket |
Stories

जब शुभमन ग‍िल ने खंगाला था व‍िराट कोहली का रिकॉर्ड और कहा- यार, हमारा तो इससे अच्‍छा है  

टीम इंड‍िया के क्र‍िकेटर शुभमन गिल को चार साल की उम्र में ही क्र‍िकेट से प्‍यार हो गया था। तब वह प्लास्टिक के बॉल से खेला करते थे। पंजाब के फजीलका ज‍िले के चक खेरेवाला गांव में उनका व‍िशाल घर था। उनके जमींदार प‍िता इसी घर के कॉर‍िडोर में बेटे के ल‍िए गेंदें फेंकते थे और शुभमन बल्‍ले से ह‍िट करते थे। बाद में उनके पिता ने घर में ही सीमेंट की प‍िच बनवा दी थी।

रिकॉर्ड से खुद का बढ़ाया आत्मविश्वास

शुभमन जब बड़े हुए तो उनके द‍िमाग में ख्‍याल आया- यार व‍िराट कोहली जब 16 साल का था तो क्‍या करता था? उसने क‍ितने रन बनाए? ग‍िल ने विराट का रिकॉर्ड खंगाला तो पाया- अच्‍छा इतना…इनसे हमारा तो ज्‍यादा है यार। शुभमन ने कभी खुद यह बात एक पत्रकार को बताई थी। हालांक‍ि, ग‍िल को इसका कभी घमंड नहीं था, बल्‍क‍ि यह उनके ल‍िए आत्‍मव‍िश्‍वास बढ़ाने वाली बात थी।

गिल ने अहमदाबाद टेस्ट में 232 गेंदों पर बनाया 128 रन

शुभमन गिल के ल‍िए 11 मार्च 2023 का द‍िन ऐत‍िहास‍िक रहा। इस द‍िन उन्‍होंने टेस्‍ट कॅर‍िअर में अपनी अब तक की सबसे लंबी पारी खेली और सर्वाध‍िक रन भी बनाए। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्‍ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ टेस्ट मैच के तीसरे दिन ग‍िल ने 232 गेंदों का सामना कर 128 रनों की पारी खेली। उन्होंने पहली बार दो सौ से ज्यादा गेंदों का सामना किया।

लंबी पारी के लिए सोच लिया था इंस्‍टैंट प्‍लान

इतनी देर तक क्रीज पर डटे रहने के पीछे उनकी कौन सी स्‍ट्रैटजी काम कर रही थी, इसका खुलासा उन्‍होंने मैच के बाद क‍िया। उन्‍होंने बताया- ऑस्‍ट्रेल‍ियाइयों का प्‍लान यह था क‍ि इसे या तो बहुत ही ज्‍यादा ड‍िफेंस‍िव खेलने के ल‍िए मजबूर करो या फ‍िर इतना ऊबा दो क‍ि र‍िस्‍की शॉट मारने के ल‍िए मजबूर हो जाए।
ग‍िल ने बताया- व‍िरोधी के इस प्‍लान को फेल करने के ल‍िए मैंने तय क‍िया क‍ि दबाव में नहीं खेलना है। न ही यह सोचना है क‍ि जल्‍दी से रन बनाना है। अगर जल्‍दी-जल्‍दी रन नहीं भी बनता है तो कोई न कोई ओवर ऐसा आएगी ही जब दो-तीन चौके लग जाएंगे। इस तरह ग‍िल ने अपनी लंबी पारी का इंस्‍टैंट प्‍लान सोच कर उस पर अमल क‍िया।

शुभमन ग‍िल का भारत में यह पहला और टेस्ट मैच में दूसरा शतक था। इससे पहले दिसंबर 2022 में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 110 रन बनाए थे। वनडे में हैदराबाद में 208 रन बनाए थे और अहमदाबाद में T20 इंटरनेशनल में 126 रन बनाकर नॉट आउट रहे थे। ये दोनों ही शतक न्‍यूजीलैंड के ख‍िलाफ बने थे। इस तरह वह 2023 में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। साथ ही, चौथे ऐसे क्रिकेटर बने हैं जिन्होंने तीनों फॉरमैट में एक ही कैलेंडर ईयर में शतक लगाए हैं। उनके अलावा यह कारनामा अभी तक सुरेश रैना, रोहित शर्मा और केएल राहुल ने किया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वेंकट नटराजन खेल पत्रकार हैं। क्रिकेट में इनकी ना केवल रुचि है, बल्कि यह क्रिकेट के अच्छे खिलाड़ी भी रह चुके हैं। क्रिकेट से जुड़े क़िस्से लिखने के अलावा वेंकट क्रिकेट Match Live Update, Cricket News in Hindi कवर करने में भी माहिर हैं।