Shoaib Akhtar Fun With Harbhajan Singh: पाकिस्तान तेज गेंदबाज और रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) जहां भी रहते हैं वे शांति से नहीं बैठते हैं। वे अक्सर साथी खिलाड़ी को या तो छेड़ते रहते हैं या फिर कुछ ऐसी बात बोलेंगे, जिससे वह भी उनको जवाब देने के लिए विवश हो जाए। उनका सेंस ऑफ ह्यूमर गजब का है।
शोएब का भारतीय गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के साथ मसालेदार मजाक का एक वीडियो पिछले दिनों खूब वायरल हो रहा था। इसमें दोनों खिलाड़ियों के बीच कतर (Qatar) की राजधानी दोहा (Doha) में किसी बात बात पर जोरदार गुदगुदी वाले कमेंटबाजी हो रही थी।
Shoaib Akhtar Fun With Harbhajan Singh:शोएब ने एक ओवर में दे दिये 12 रन
दोहा में हाल ही में लीजेंड्स लीग क्रिकेट मास्टर्स टूर्नामेंट(Legends League Cricket Masters tournament) का आयोजन हुआ था। इसमें एक टीम इंडिया महाराजा (India Maharajas) और दूसरी टीम एशिया जायंट्स (Asia Lions) थी। हरभजन सिंह इंडिया महाराजा टीम की ओर से खेल रहे थे, जबकि शोएब अख्तर वर्ल्ड जायंट्स की ओर से थे। शोएब को एक मैच के दौरान केवल एक ओवर फेंकने का अवसर मिला, उसमें भी वह बिना कोई विकेट लिए 12 रन दे दिये।
किस्सा यह है कि शोएब अख्तर और हरभजन सिंह दोहा के रेगिस्तान में जमकर मस्ती कर रहे थे। शोएब को देखकर अचानक हरभजन एक पुराना हिंदी गाना गाने लगे। गाने के बोल थे- ‘मैं तो रास्ते से जा रहा था। शोएब अख्तर को भगा रहा था’ वह गाना हरभजन ने इसलिए गाया क्योंकि शोएब काफी हांफ रहे थे। हरभजन ने कहा, “आज 24 बार भागना पड़ेगा, एक बार में ही सांस फूल गया। कौन लेकर जाएगा वापस?” उनकी बात पर शोएब बोले- स्ट्रेचर से जाऊंगा।
इस मजाक के दौर में शाहिद ऑफरीदी भी एंट्री करते हैं और बोले- “अख्तर पहला बॉलर है जो इतनी दूर से भागते हुए आता है और धीमी बाल फेंक रहा है।” अख्तर ने पूछा, “क्या मुझे आज खिलाओगे? मुझे मेरी जगह टीम में वापस चाहिए। आज मुझे परफार्म करना है और जगह वापस लेनी है।”
इस दौरान रेत पर चलने वाली गाड़ियों को चलाते हुए साथी खिलाड़ी कई तरह की मस्ती करते हैं। उनको देखकर शोएब कहते हैं कि सब के सब घायल होंगे फिर मैं अकेला खेलूंगा। यही तो मैं चाहता हूं।