Shikhar Dhawan and Bhuvneshwar Kumar Fun: जब भुवनेश्वर कुमार के शिखर धवन ने लिये मजे, खूब होती है साउथ अफ्रीका में अंगूठी भूलने वाली घटना की चर्चा
Shikhar Dhawan and Bhuvneshwar Kumar Fun: क्रिकेटरों में मैदान और मैदान के बाहर की दोस्ती और मजाक अक्सर चर्चा का विषय बन जाता है। टीम इंडिया के खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार और शिखर धवन में काफी दोस्ती है। दोनों लोगों में अच्छी बांडिंग है और वे दोनों फन लविंग भी हैं। दोनों के बीच कई बार कुछ ऐसा हुआ है, जिसके बारे में लोग मजे लेकर बोलते हैं। शिखर धवन ने कहा कि भुवनेश्वर जितना दिखता है उतना मासूम है नहीं। उनकी कहानी बताते हुए वे बोले कि साउथ अफ्रीका में एक बार भुवनेश्वर जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे। इस दौरान वे अपनी रिंग को साइड में रख दिए और एक्सरसाइज में लग गये। बाद में जब ये जाने लगे तो अपनी रिंग लेना भूल गये।
शिखर धवन की जब नजर पड़ी तो इन्होंने वह रिंग उठाकर जेब में रख ली। वहां सबसे बोल दिया कि भुवनेश्वर को बताना नहीं। भुवनेश्वर जब अपने रूम पर पहुंचे तो उनको रिंग की याद आई। उनको याद नहीं आ रहा था कि रिंग कहां रख दी। कई लोगों से पूछा लेकिन कोई बता नहीं सका। दो बार आकर जिम में भी खोज चुके, लेकिन कुछ पता नहीं चला। दो-तीन घंटे तक भुवनेश्वर काफी परेशान रहे।
Shikhar Dhawan and Bhuvneshwar Kumar Fun: डिनर से पहले शिखर ने बता दी सच्चाई
बाद में उसी दिन इंडियन हाईकमिश्नर के यहां डिनर था। वहां सब लोग जाने लगे तो शिखर धवन ने भुवनेश्वर की पत्नी को धीरे से बता दिया कि मैं संभाल कर रखा हूं। सिर्फ मजा ले रहा था। भुवनेश्वर की पत्नी ने भगवान को याद किया कि चलो शुक्र है कि सही सलामत है।
Also Read: व्हाट्सऐप फॉरवर्ड करने में सबसे आगे रहते हैं शिखर धवन, रवींद्र जडेजा हैं सबसे बड़े फेंकू
भुवनेश्वर ने एक और घटना का जिक्र किया। 2013-14 में वेस्टइंडीज में एक सीरिज खेलने गये थे। जब सब लोग बस से उतरे तो सब लोग अपना-अपना बैग लेकर ड्रेसिंग रूम में पहुंचे तो लास्ट में एक बैग रखा हुआ था। शिखर ने देखा तो पूछा किसका बैग है। उसने सोचा कि मेरा बैग गलती से कोई ले गया होगा और अपना यहां छोड़ दिया है। अभी वह लेकर आएगा और अपना ले जाएगा।
शिखर ने बैग लेकर ड्रेसिंग रूम का दो-तीन चक्कर लगाए और पूछा कि किसका बैग है, किसका बैग है, तो पीछे से श्रीसंत की आवाज आई, अरे शिखर पा जी देख लो आपका ही तो बैग नहीं है। तो शिखर ने खोला तो देखा कि यह तो अपना ही है तो बोला अरे शिट यार यह तो अपना ही है।
शिखर धवन की चप्पल अक्सर भुवनेश्वर पहन लेते थे। जब शिखर धवन को कहीं जाना होता था तो वे दूसरों से कुछ देर के लिए चप्पल देने की मांग करते रहते थे।