Also Read: Moeen Ali, Shoaib Malik | Sania Mirza | Umar Akmal | Shoaib Malik Sania Mirza and Umar Akmal | Shoaib Malik | Sania Mirza | Umar Akmal | Shoaib Malik Sania Mirza and Umar Akmal | Shoaib Malik | Sania Mirza | Umar Akmal | Shoaib Malik Sania Mirza and Umar Akmal |
Stories

Sania Mirza Racket and Umar Akmal: जब उमर अकमल ने सानिया मिर्जा से मांग लिया रैकेट, शोएब मलिक ने सुनाई रात में दरवाजा नहीं खोलने का किस्सा

Sania Mirza Racket and Umar Akmal: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों में शोएब मलिक एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो चल जाते हैं तो अच्छा चलते हैं और नहीं चलते हैं तो थमे रह जाते हैं। उनकी शादी भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से हुई है। ससुराल होने से वह अक्सर भारत का दौरा भी करते रहते हैं। पाकिस्तानी चैनल समा टीवी के कार्यक्रम ‘हद कर दी’ में दिए एक इंटरव्यू में शोएब मलिक ने एक मजेदार स्टोरी सुनाई।

उन्होंने कहा कि श्रीलंका में पाकिस्तान की टीम मैच खेलने गई थी। होटल के जिस फ्लोर पर टीम ठहरी थी, उसका पहला रूम शोएब का ही था। शोएब अपनी पत्नी सानिया मिर्जा के साथ थे। एक दिन रात मे जब शोएब अपने रूम में पहुंचे और गेट बंद किये तभी बाहर से किसी ने दरवाजे पर नॉक किया।

Sania Mirza Racket and Umar Akmal: शोएब ने भी कह दिया कि मैंने तो गेट खोलने से मना किया था

सानिया ने कहा कि देखिये कौन है, लेकिन शोएब ने मना कर दिया। कहा अब दरवाजा मत खोलो। सानिया नहीं मानी और खुद ही खोल दिया तो देखा सामने उमर अकमल खड़े थे। वे अंदर आए तो सानिया ने शोएब से इशारों में पूछा कि रात में ये क्यों आए हैं। शोएब ने भी इशारों से कह दिया कि मैंने तो गेट खोलने से मना किया था, अब भुगतो।

Also Read: Moeen Ali: एशेज के चौथे टेस्ट में मोईन अली ने हासिल की खास उपलब्धि, ऐसा करने वाले बने सिर्फ चौथे खिलाड़ी

बहरहाल सानिया ने अपना एक रैकेट निकाला, जिससे वे टेनिस खेलती थीं तो उमर अकमल जिद करने लगे कि मुझे यही रैकेट चाहिए। सानिया ने उनको दूसरा रैकेट देन को कहा तो वे नहीं माने और उसी रैकेट को लेने की जिद करने लगे।

दरअसल टेनिस खिलाड़ी जिस रैकेट से खेलते हैं, वह रैकेट बार-बार बदला नहीं जाता है। उसकी स्ट्रिंग बदली जाती है, लेकिन रैकेट वही रहता है। बहरहाल उमर अकमल नहीं माना और उसी को लेने पर अड़ गया। हैरान होकर सानिया ने उन्हें वह रैकेट दे दिया।

उन्होंने एक और किस्सा बताया। शोएब ने कहा कि 2009 में इंडिया के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चयनकर्ताओं ने कहा कि इस मैच में अच्छा नहीं खेले तो यह आखिरी मैच होगा। इससे शोएब पर अच्छा खेलने का दबाव था। शोएब की किस्मत अच्छी थी कि उस मैच में उन्होंने धुआंधार पारी खेली और जबर्दस्त तरीके से रन बनाए और पाकिस्तान की टीम को जीत भी दिलाई।

वेंकट नटराजन खेल पत्रकार हैं। क्रिकेट में इनकी ना केवल रुचि है, बल्कि यह क्रिकेट के अच्छे खिलाड़ी भी रह चुके हैं। क्रिकेट से जुड़े क़िस्से लिखने के अलावा वेंकट क्रिकेट Match Live Update, Cricket News in Hindi कवर करने में भी माहिर हैं।