Sachin Tendulkar
Stories

Sachin Tendulkar: जानिए क्यों सचिन ने Tissue Paper पहन कर खेला वर्ल्डकप और किसी को पता भी नहीं चला

Sachin Tendulkar: क्रिकेट फैन्स को वैसे तो क्रिकेट की हर छोटी-बड़ी बात पता होती है, लेकिन उसके बाद भी क्रिकेट के न जाने कितने ऐसे किस्से हैं जिससे शायद फैंस अंजान हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं क्रिकेट के कुछ अनसुने किस्से बताते हैं। शुरूआत Sachin Tendulkar के किस्से से शुरू करते हैं।

Sachin Tendulkar: जब Sachin Tendulkar ने खेलते समय लिया tissue paper का सहारा

अपनी किताब- ‘प्लेइंग इट माई वे’ में मास्टर ब्लास्टर Sachin tendulkar ने खुलासा किया है कि साल 2003 का वर्ल्ड कप उन्होंने अपने अंडरवियर में टिशूपेपर डालकर खेला था। दरअसल, मैच से पहले उनका पेट खराब हो गया लेकिन Sachin Tendulkar ने अपनी इस समस्या को दरकिनार करते हुए अपने अंडरवियर में टिश्यू डाले और मैच खेला।

ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान डिसकंफर्ट की वजह से उन्हें ड्रेसिंग रुम भी जाना पड़ जाता था। लेकिन क्रिकेट के भगवान Sachin Tendulkar ने इन सब की परवाह नहीं की और  97 रन की शानदार पारी खेलकर भारत के खाते में जीत दर्ज करा दी।

Eden Garden की शानदार सफलता के पीछे VVS Laxman की दर्द भरी कहानी

अब बात करते हैं उस किस्से की जिसने काफी सुर्खियां बटोरी थी। साल 2001 में  ईडन गार्डन में खेला गया टेस्ट मैच क्रिकेट फैन्स के साथ-साथ 281 रन की शानदार पारी खेलने वाले वीवीएस लक्ष्मण के लिए भी एक यादगार मैच बन गया। VVS Laxman ने Rahul Dravid के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया के विजय अभियान को तोड़ दिया था। लेकिन कम ही लोगों को पता होगा कि VVS Laxman उस टेस्ट में खेलने के लिए फिट नहीं थे।

Also Read: T20 World Cup 2024: आईसीसी ने जारी की 2024 टी 20 वर्ल्ड कप की तारीखें

उस समय वो पीठ दर्द से जूझ रहे थे। मैडिकल टीम ने भी लक्ष्मण को मैच खेलने के लिए मना किया। लेकिन लक्ष्मण ने अपनी जिद और गांगुली के सपोर्ट के साथ मैच खेला और वो कर दिखाया जो शायद खुद उन्होंने भी नहीं सोचा होगा।

Sourav Ganguly की दादागिरी या Mind Game ?

साल 2001 में ऑस्ट्रेलियाई टीम 15 टेस्ट जीत कर भारत दौरे पर आई थी। 2001 की टेस्ट सीरीज भारत ने जीत ली थी लेकिन इस जीत के साथ Saurav ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान Steve Waugh को भी अच्छा सबक सिखाया था।

दरअसल इस टेस्ट को Ganguly के माइंड गेम के लिए याद किया जाता है। कहा जाता है उस समय Sourav Ganguly ने टॉस के लिए Waugh को धूप में काफी देर तक इंतजार करवाया था। बाद में इंडिया के 2004 के ऑस्ट्रेलिया टूर पर जब Steve ने उन्हें पूछा- will you be able to make it to the toss in time ? तो दादा ने करारा जवाब देते हे कहा- if you behave I will !