2023 के आईपीएल में आलम यह रहा कि चावला ने मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए सात मैचों में ही 11 विकेट ले लिए थे। गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने खेल से पहले की मीटिंग में अपनी टीम से कहा कि हमें मुंबई के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज पीयूष चावला को टारगेट करना है। इसी से बतौर बोलर उनकी धाक का पता चलता है। वैसे भी, वह आईपीएल के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शुमार हैं।
पीयूष चावला का जन्म 24 दिसंबर, 1988 को अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) में हुआ था। उन्होंने पहला टेस्ट मैच 9 मार्च, 2006 को इंग्लैंड के खिलाफ पंजाब में खेला था। उनका आखिरी टेस्ट मैच भी 13 दिसंबर, 2012 में इंग्लैंड के ही खिलाफ था। टेस्ट डेब्यू के एक साल बाद, 12 मई, 2007 को चावला ने पहला वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला था। यह मैच बांग्लादेश के खिलाफ था। उनका आखिरी वनडे नीदरलैंड के खिलाफ 9 मार्च, 2011 को हुआ था।
गुगली पीयूष चावला की खासियत है। 2006 सीजन में चैलेंजर ट्रॉफी के दौरान सचिन तेंदुलकर को अपनी गुगली का शिकार बनाने के बाद ही वह सुर्खियों में आए थे।