Site icon Cricketiya

जब पाक‍िस्‍तानी क्र‍िकेटर इमरान नजीर को द‍िया गया था धीमा जहर, इलाज के ल‍िए नहीं बचे थे पैसे

Imran Nazeer | Shahid Afridi | slow poison |

पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्‍लेबाज इमरान नजीर। (फोटो- फेसबुक)

Pakistan Player Story: पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्‍लेबाज इमरान नजीर ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि जब वह कॅर‍िअर में पीक पर थे, तब क‍िसी ने उन्‍हें पारा के रूप में धीमा जहर ख‍िला द‍िया था। नादिर अली पॉडकास्ट में उन्‍होंने इसके बारे में विस्तार से बताया।

शरीर के सारे जोड़ खराब हो गए, 6-7 साल तक भारी तकलीफ रही

नजीर ने कहा क‍ि जब उनका इलाज हुआ और एमआरआई सह‍ित तमाम जांच करवाई गई तो एक बयान जारी किया गया था। इसमें बताया गया कि उन्हें स्लो पाइजन के तौर पर पारा दिया गया था। उन्‍होंने कहा क‍ि उन्‍हें 6-7 साल तक भारी तकलीफ झेलनी पड़ी। उनके शरीर के सारे जोड़ खराब हो गए थे। हालांक‍ि, उस दौरान वह बस एक ही दुआ करते थे क‍ि उन्‍हें ब‍िस्‍तर नहीं पकड़ना पड़े। शुक्र रहा क‍ि ऐसा ही हुआ।
नजीर 1999 से 2012 के बीच पाकिस्तान की टीम से खेला करते थे। उन्‍होंने बताया कि ऐसे हालात में भी उन्होंने कभी उसका बुरा नहीं चाहा जिन्होंने उनके साथ यह सब किया। उन्होंने कहा कि मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है।

मुश्किल घड़ी में कप्तान शाहिद अफरीदी मदद को आगे आए

नजीर ने बताया कि पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी हमेशा इस मुश्किल घड़ी में उनके साथ खड़े रहे और उन्होंने उनकी माली सहायता भी की। नाजिर ने बताया कि मैंने अपने जीवन की सारी जमा पूंजी इलाज में खर्च कर दी। अंत में एक इलाज बचा था, लेक‍िन पैसे नहीं बचे थे। तब नजीर की शाहिद अफरीदी से मुलाकात हुई। इसके बाद अगले द‍िन ही डॉक्‍टर के खाते में पैसे पहुंच गए थे।
Also Read: IPL 2023: गुरबत से बुलंदियों पर पहुंचे क्रिकेटर हार्दिक पांड्या, बचपन में पैसे कमाने के लिए ये काम करते थे
अफरीदी ने अपने मैनेजर से कह रखा था कि इस बंदे के ल‍िए पूछने की भी जरूरत नहीं है। ज‍ितना पैसा लगे, भेजते जाओ। पैसा ज‍ितना भी लग जाए, मेरा भाई ठीक होना चाह‍िए। उन्होंने करीब 50 लाख रुपए खर्च किए। यह बात करीब साल 2020 की है।

नजीर ने बताया क‍ि मुझे इस बात की खुशी है कि उन्होंने अपने मैनेजर से कहा था कि ज‍ितना पैसा लगे, भेजते जाना है और इसका ज‍िक्र भी नहींं करना है। नजीर ने खुद को अफरीदी का भारी अहसानमंद जताया। साथ ही, यह भी कहा क‍ि उनके डॉक्‍टर भी ईमानदार थे, ज‍िन्‍होंने नाजायज पैसेे नहीं ल‍िए।
नजीर ने पॉडकास्‍ट में उस वाकये का भी ज‍िक्र क‍िया जब उनके बैग से पि‍स्‍टल बरामद हुई थी और उन्‍हें हवालात में रहना पड़ा था।
Exit mobile version