Brian Lara Scared of Shoaib Akhtar: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज पेसर शोएब अख्तर बहुत ही शानदार गेंदबाज रहे हैं। वे काफी तेज गेंदबाजी करते थे। इस कारण उन्हें “रावलपिंडी एक्सप्रेस” के नाम से भी जाना जाता था। हाल ही में एक पॉडकास्ट में शोएब ने खुलासा किया कि वे कौन से खिलाड़ी हैं जो उनके खिलाफ खेलने में असहज महसूस करते थे।
Brian Lara Scared of Shoaib Akhtar: शोएब अख्तर ने पॉडकास्ट में क्या खुलासे किए
हाफ़िज़ अहमद पॉडकास्ट में जब पूर्व पाकिस्तानी पेसर शोएब अख्तर से पूछा गया कि वह कौन से ऐसे खिलाड़ी है जो मैदान नें आप से डरते थे। तो उन्होंने कहा कि “ब्रायन लारा एक ऐसे खिलाड़ी है जो उनके खिलाफ खेलने में असहज महसूस करते थे।
शोएब ने आगे कहा कि “उन्हें यह साफ नजर आ जाता था कि कौन उनकी गेंदबाजी से असहज महसूस करते थे और कौन उन्हें सही से खेल जाते थे।”
उन्होंने यह भी कहा कि “जो मुझे सही से मैनेज कर लेता था वह मेरी गेंद को सही से खेल जाता था।”
2021 में एक पाकिस्तानी न्यूज आउटलेट के साथ बातचीत में वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी ने यह खुलासा किया था कि 2004 के चैंपियंस ट्रॉफी में शोएब अख्तर की गेंदबाजी से घायल होने के बाद ब्रायन लारा डर गए थे।
शोएब के गेंद लगने के बाद डर गए थे ब्रायन लारा-डैरेन सैमी
सैमी ने बताया था कि जिस समय ब्रायन को गेंद लगी थी वह नीचे गिर गए थे और वे यह सोचने लगे थे कि क्या उन्हें आगे और क्रिकेट खेलना चाहिए?
A memory with one of the legends of the game. Best batsman of his era @BrianLara
I wish i played more against him. #BrianLara #WestIndies #Legend pic.twitter.com/zdOPrU005c— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) April 22, 2020
शोएब अख्तर ने इस घटना का एक वीडियो क्लिप भी शेयर किया था और वह उस मेमोरी को याद किया था जब ब्रायन लारा घायल हुए थे। यही नहीं शोएब ने यह इच्छा भी जताई थी कि काश वे ब्रायन लारा के खिलाफ और भी खेल पाते।