Miyan Magic and Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज इस समय भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे हॉट खिलाड़ी बने हुए हैं। हाल ही में एशिया कप में उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए फाइल में भारत को श्रीलंका के खिलाफ जबर्दस्त जीत दिलाई। उनकी गेंदबाजी से श्रीलंका बुरी तरह पराजित हो गया।
Miyan Magic and Mohammed Siraj: पिछले आईपीएल में सिराज RCB की ओर से खेल रहे थे
सिराज को उनके साथी मियां मैजिक के नाम से बुलाते हैं। एक इंटरव्यू में सिराज ने अपने नाम को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उनको यह नाम दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने दी है। पिछले आईपीएल में सिराज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ओर से खेल रहे थे। इसी टीम में दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर एबी डिविलियर्स भी थे।
डिविलियर्स सिराज की गेंदबाजी से बहुत प्रभावित थे। वे कहते थे कि सिराज की गेंदबाजी में मैजिक हैं। जब सिराज के दोस्त उनको मियां कहकर पुकारते थे तो एबी डिविलियर्स ने उसमें मैजिक जोड़कर उनको मियां मैजिक कहना शुरू कर दिया।
Also Read: सिराज के आउट को थर्ड अंपायर ने बताया गलत, ड्रेसिंग रूम जा रहे कंगारू खिलाड़ियों को लौटना पड़ा वापस
बाद में यह नाम काफी प्रचलित हो गया। इंटरव्यू में सिराज ने बताया कि अब यह नाम इतना ज्यादा मशहूर हो चुका है कि वे कहीं भी जाते हैं तो उनको इसी नाम से लोग पुकारते हैं। यहां तक कि जो लोग क्रिकेट में नहीं हैं, वे भी उनको इसी नाम से बुलाने लगे हैं।
सिराज ने अपनी एक कहानी भी बताई। उन्होंने कहा कि वे अक्सर स्कूल जाकर बंक मार देते थे और सीधे ग्राउंड पर खेलने चले जाते थे। बाद में स्कूल से शिकायत आती थी। डर के मारे सिराज घर नहीं आते थे। जब पापा घर लौटते थे तभी वह घर में घुसते थे। पापा अक्सर सिराज को मम्मी की पिटाई से बचा लेते थे। इसलिए सिराज को पापा का इंतजार रहता था।
सिराज जब स्टेडियम में प्रैक्टिस के लिए जाते थे, तब वहां पर कई लोग बड़ी-बड़ी कारों में आते थे। उनके सामने सिराज को अपनी मोटरसाइकिल में धक्का लगाने में बहुत बेइज्जती महसूस होती थी। वे इंतजार करते थे कि सब लोग चले जाएं तो वे अपनी गाड़ी बाहर निकालें।
सिराज ने पहली बार फास्ट बालिंग तब की, जब वह 16 साल के थे। गली-मोहल्लों में खेलते हुए वे फास्ट बालिंग किया करते थे। पैसों की कमी की वजह से वे चप्पल पहनकर बॉलिंग करते थे। 19 साल की उम्र तक उनके पास क्रिकेट में पहनने वाले जूते नहीं थे।