Matthew Hayden and Ollie Robinson: एशेज टेस्ट में ओली रॉबिन्सन कर रहे थे छींटाकशी, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने कह दी यह बात
Matthew Hayden and Ollie Robinson: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) को ‘भूलने योग्य’ क्रिकेटर करार दिया है। दूसरी तरफ पूर्व विकेटकीपर इयान हीली (Ian Healy) ने तो दो कदम आगे जाकर उन्हें पहचानने से ही इनकार कर दिया है। पहले एशेज टेस्ट में आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) को 141 के स्कोर पर आउट करने के बाद छींटाकशी करने वाले रॉबिन्सन की काफी आलोचना हुई।
Matthew Hayden and Ollie Robinson: ओली रॉबिनसन पैट कमिंस और नाथन लियोन के विकेट नहीं ले सके
दरअसल वह दूसरी पारी में बाद के बल्लेबाजों पैट कमिंस और नाथन लियोन के विकेट नहीं ले सके और आस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट दो विकेट से जीत लिया। हेडन ने ‘सेन रेडियो’ से कहा, ‘‘उसने बताया कि इंग्लैंड का सामना कैसे करना है। पैट कमिंस ने जो रूट को दो छक्के जड़े तब यह दूसरा गेंदबाज (रॉबिन्सन) आया। वह याद रखने योग्य भी नहीं है।’’ हीली ने रॉबिन्सन को पहचानने से भी इनकार करते हुए कहा, ‘‘कौन है ओली रॉबिनसन।’’
पहले एशेज टेस्ट मैच में एलेक्स कैरी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए थे और जेम्स एंडरसन की गेंद पर बोल्ड हो गए थे। कप्तान कमिंस ने ख्वाजा का साथ दिया लेकिन स्टोक्स की हैरतंगेज फील्ड प्लेसमेंट के कारण ख्वाजा कुछ नया करने को मजबूर हो गए थे, जिसके चलते ख्वाजा को अपना विकेट गंवाना पड़ा। ख्वाजा को बोल्ड करने के बाद इंग्लिश तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन का सेलिब्रेशन चर्चा का विषय बना हुआ है।
ओली रॉबिन्सन ने ख्वाजा को बोल्ड करने के बाद काफी जश्न मनाया और उन्हें गाली भी दी। रॉबिन्सन के जश्न मनाने के तरीके से साफ दिख रहा था कि ख्वाजा ने किस प्रकार इंग्लैंड के गेंदबाजों को परेशान कर रखा था। रॉबिन्सन ने जिस प्रकार से जश्न मनाया और गाली दी उससे उन पर पेनाल्टी लगना तय है।
ओली रॉबिन्सन ने ख्वाजा को बोल्ड करने के बाद काफी जश्न मनाया और उन्हें गाली भी दी। रॉबिन्सन के जश्न मनाने के तरीके से साफ दिख रहा था कि ख्वाजा ने किस प्रकार इंग्लैंड के गेंदबाजों को परेशान कर रखा था। रॉबिन्सन ने जिस प्रकार से जश्न मनाया और गाली दी उससे उन पर पेनाल्टी लगना तय है।
आईसीसी का आर्टिकल 2.5 खिलाड़ियों को गलत भाषा का इस्तेमाल करने से रोकता है और खिलाड़ियों को मैदान में सही से बर्ताव करने को प्रेरित करता है। रॉबिंसन से जब प्रेस कांफ्रेंस में सवाल पूछा गया कि क्या किसी खिलाड़ी को गाली देना शोभा देता है। इसके जवाब में रॉबिन्सन ने कहा यह एशेज के जुनून का हिस्सा है। उन्होंने कहा नहीं लेकिन जब आप जोश में होते है तब ऐसा हो सकता है।