क्रिकेटर केएल राहुल का एक समय राहुल नाम से गजब कनेक्शन जुड़ गया था। उनका मैनेजर राहुल, उनके स्टाइलिस्ट का नाम राहुल और वह जिस फोटोग्राफर के साथ शूट करते थे, उनका नाम भी राहुल ही था। केएल राहुल मजाक में कहते थे कि उनके पास कोई सीवी आए और कैंडिडेट का नाम राहुल हो तो बिना कुछ देखे नौकरी पक्की समझो।
मां ने कहा कि वह शाहरुख खान की जबरदस्त फैन थीं
केएल राहुल के नाम के पीछे की कहानी भी दिलचस्प है। खास बात यह है कि 26-27 साल की उम्र तक राहुल को इस बारे में एक झूठी कहानी पता थी। यह कहानी उनकी मां ने सुनाई थी। उनकी मां ने कहा कि वह शाहरुख खान की जबरदस्त फैन थीं और शाहरुख का किरदार राहुल बड़ा मशहूर हुआ था, इसलिए उन्होंने बेटे का नाम राहुल रख दिया था।
फिल्में देखने वाले दोस्त से मिली सच की जानकारी
केएल राहुल ने यह किस्सा अपने एक दोस्त को सुनाया। वह दोस्त खूब फिल्में देखता था और फिल्मों के बारे में उसे काफी जानकारी थी। कहानी सुनकर उसने कहा- भाई, शाहरुख का राहुल नाम का पहला किरदार 1994 में आया था और तुम 1992 में पैदा हुए तो यह कहानी कहां से आ गई! इसके बाद केएल राहुल ने गूगल करके देखा और समझा कि उनकी मां ने उन्हें झूठी कहानी सुनाई थी।
केएल राहुल के पिता की कहानी कुछ अलग थी। वह सुनील गावस्कर के बहुत बड़े फैन थे और रेडियो पर कमेंट्री सुना करते थे। उन्होंने सुना कि सुनील गावस्कर ने अपने बेटे का नाम रोहन रखा है। उन्होंने रोहन को राहुल समझ लिया और तय किया कि मैं भी अपने बेटे का नाम राहुल रखूंगा।
राहुल आरबीआई में नौकरी भी करते हैं। जिस दिन उन्हें नौकरी मिली, उस दिन उनके माता-पिता सबसे ज्यादा खुश हुए थे। जबकि, नौकरी पाने से पहले राहुल चार साल इंडिया के लिए क्रिकेट खेल चुके थे। पर राहुल के माता-पिता को इससे ज्यादा खुशी बेटे को सरकारी नौकरी मिलने की थी।