Jemimah Rodrigues And Sachin Tendulkar: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेजतर्रार खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) ने फरवरी 2018 में डेब्यू किया था। टीम में शामिल होते ही उसने शानदार प्रदर्शन किया था। वह दाएं हाथ की बल्लेबाज हैं जो अपने शानदार स्ट्रोक प्ले और तेज गति से रन बनाने की क्षमता के लिए मशहू हैं। उन्होंने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय (ODI) और ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय (T20I) सहित विभिन्न प्रारूपों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है।
Jemimah Rodrigues And Sachin Tendulkar: घर के ठीक पीछे सचिन रहते थे
जेमिमा रोड्रिग्स ने पॉडकॉस्ट Breakfast With Champions में एंकर गौरव कपूर के साथ बातचीत में कई मजेदार किस्सों को शेयर किया। जेमिमा ने बताया कि 2011 में जब भारत ने वर्ल्ड कप जीता, तब वह भी 11 साल की थी। वह बांद्रा में रहती थी।
Also Read : Asian Games 2023: जिस खिलाड़ी को रोहित-हार्दिक ने समझा था नकारा उसे अगरकर ने दिया मौका
जेमिमा के घर के ठीक पीछे सचिन तेंदुलकर का घर था। वह अपनी बॉलकनी से उनकी ऑडी आते-जाते देखती थीं। वर्ल्ड कप जीतने पर उनके घर के सामने सड़कें पूरी भरी हुई थी। पैदल भी नहीं कोई चल सकता था। घर से कार बाहर निकालना तो दूर की बात है। कहीं कोई गुंजाइश नहीं थी। हर तरफ सिर्फ भीड़ थी। लोग सुबह से खड़े थे और शाम को वे आए।
जेमिमा के पापा सब कुछ देखने के लिए टेरेस में बैठ गये। जेमिमा अपनी बॉलकनी की खिड़की से देख रही थी। जब सचिन अपने घर आए तब वह केवल उनके सिर के पीछे का हिस्सा ही देख सकी। यह जेमिमा के लिये सचिन सर को देखने की पहली याद थी।
जेमिमा ने कहा कि जब वह भारत के लिए अपनी शुरुआत कीं, तब अचानक उनके पास सचिन सर का फोन आया। वे बोले कि भारतीय टीम में तुम्हारा चयन हो गया है। इसके बाद कोच का भी फोन आया। उन्होंने कहा कि तुम्हे पता है कि हम जा रहे हैं। मैंने पूछा कि कहां तो वे बोले कि सचिन सर ने तुम्हें बुलाया है। मैंने कहा कि आप मजाक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नहीं, सचमुच उन्होंने तुम्हें बुलाया है। उन्होंने मेरे डैड से भी कहा।
जेमिमा ने कहा कि पहली बार हम सचिन सर से मिल सके। उनके घर जाने का मौका किसको मिलता है। यह भी सच है कि वह व्यक्तिगत रूप से मुझे तब तक नहीं जानते थे। उन्होंने पहला सवाल यही पूछा कि क्या तुम नर्वस हो। मैं उस समय 17 साल की थी और दक्षिण अफ्रीका में अपनी शुरुआत करने जा रही थी।
हमने कहा हां सर मैं थोड़ी नर्वस हूं। उन्होंने कहा कि तुम नर्वस हो क्योंकि तुम केयर करती हो। मैं बता नहीं सकती हूं कि कैसा महसूस कर रही थी। उनके मुंह से ये शब्द सुनकर मैं बहुत सुकून महसूस करने लगी।