आईपीएल की टीम मुंबई इंडियंस के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव के सबसे अच्छे दोस्त हैं ईशान किशन। जब दोनों एक टीम में होते हैं तो कुमार चाहते हैं कि बैटिंग भी उनके साथ ही मिले। जब वे बैटिंग कर रहे होते हैं तो स्कोर बोर्ड नहीं देखते, बल्कि क्रिकेट से इतर ही कुछ बातें करते हैं। मसलन, आज रात को क्या खाना है, जीते तो आइसक्रीम खाएंगे…इस तरह की बातें।
ईशान और ऋषभ पंत बन में आइसक्रीम और चिकन डाल खा लेते थे
सूर्य कुमार यादव ने एक इंटरव्यू में बताया कि ईशान हर पल माहौल को हल्का करने में सक्षम हैं और अगर आप मैच हारे हैं तो निश्चित रूप से ईशान उस समय आपके आसपास होने चाहिए। वह पल में एक टॉपिक से दूसरे टॉपिक पर बात करने लगते हैं। सूर्यकुमार यादव ने बताया कि अगर ईशान और ऋषभ पंत एक साथ आ जाएं तो समझिए हाइट हो गई। ये दोनों कुछ भी बातें कर सकते हैं और कुछ भी खा सकते हैं। यहां तक कि बन में आइसक्रीम डाल कर खा लेते हैं और एक बार तो बन में चिकन डाल दिया।
ड्रेसिंग रूम में सचिन के बैठने की एक खास जगह थी
सचिन तेंदुलकर के बारे में एक किस्सा याद करते हुए सूर्यकुमार यादव ने बताया कि जब मुंबई इंडियंस के लिए खेलते थे तो एक बार टीम के ड्रेसिंग रूम में सारे खिलाड़ी इकट्ठा थे। वहां बैठने के लिए जगह नहीं थी। सचिन के बैठने की एक खास जगह थी। उस जगह पर गणेश जी की मूर्ति रखी होती थी। वह वहीं पर बैठते थे। सूर्यकुमार यादव सचिन के पास गए। सचिन ने पूछा- क्या हुआ? सूर्यकुमार यादव ने बताया- बैठने की जगह नहीं है! तो सचिन बोले कहीं पर जगह बनाकर कुर्सी लगाकर बैठ जा। यादव ने कहा- कहीं जगह नहीं है। सचिन ने बोला- इधर आ और अपनी बगल में जगह बना कर बैठा लिया। सूर्यकुमार बताते हैं कि उस दिन के बाद से वह हमेशा सचिन के पास ही बैठने लगे।
टीम इंडिया में शामिल होने पर खुद को कमरे में बंद कर लिया था
सूर्यकुमार यादव को जब टीम इंडिया की कैप मिली थी तो उस समय का अनुभव याद करते हुए उन्होंने बताया कि खुद को कमरे में 10 मिनट के लिए बंद कर लिया। शरीर पर चिकोटी काटी, सर पर एक थपकी भी मारी और खुद से पूछा कि क्या सच में मेरा चयन हो गया है? इसके बाद उन्होंने वीडियो कॉल किया। मम्मी, पापा, बहन, पत्नी सब लोग थे। सब खुशी से रो रहे थे।
Also Read: जब पाकिस्तानी क्रिकेटर इमरान नजीर को दिया गया था धीमा जहर, इलाज के लिए नहीं बचे थे पैसे
रवि शास्त्री ने उन्हें बुलाकर यह खबर सुनाई थी। शास्त्री स्वीमिंंग पूल के पास बैठे थे। वहां उन्होंने सूर्यकुमार यादव को बुलाया और कहा- तू आज खेलेगा। उसके बाद रवि शास्त्री ने एक छोटी सी स्पीच दी जिसमें बताया कि डेब्यू करने पर कैसा अनुभव होता है, किस तरह से पॉजिटिव खेल खेलना है वगैरह। बाद में ग्राउंड पर भी काफी मॉटिवेट किया गया।
सूर्यकुमार कहते हैं कि वह इतना मैच खेल चुके थे कि टीम इंडिया के लिए पहला मैच खेलते हुए उन्हें किसी तरह के दबाव का अनुभव नहीं हुआ। 14 सितंबर, 1990 को जन्मे सूर्यकुमार ने 18 जुलाई, 2021 को श्रीलंका के खिलाफ पहला वनडे मैच खेला था। उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी, 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला। वह आईपीएल में 2012 से ही खेलते आ रहे हैं। 6 अप्रैल, 2012 को पुणे वॉरियर्स टीम की ओर से वानखेड़े स्टेडियम में उन्होंने अपना पहला आईपीएल मुकाबला खेला था।