Tanveer Sangha: पिता सिडनी में चलाते हैं टैक्सी, बेटा विश्व कप खेलने भारत आएगा, जानिये कौन है तनवीर संघा, भारत से क्या है रिश्ता
Tanveer Sangha: पिता पंजाब के जलंधर के रहने वाले हैं। तनवीर का जन्म ऑस्ट्रेलिया में हुआ था
तनवीर ने 2020 अंडर-19 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। उन्होंने 6 मैच में कुल 15 विकेट अपने खाते में डाले थे। 2021 बिग बैश लीग में उन्होंने सिडनी थंडर के लिए खेलते हुए 21 विकेट लिए थे। इसके बाद से वह ऑस्ट्रेलियाई सिलेक्टर्स की रडार पर थे।
2021 में तनवीर को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल किया गया था, लेकिन डेब्यू का मौका नहीं मिला। पिछले साल चोटिल होने के कारण तनवीर करीब एक साल तक क्रिकेट से दूर रहे।
तनवीर ने अब तक 8 फर्स्ट क्लास, 5 लिस्ट ए और 28 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम क्रमश: 24, 7 और 37 विकेट दर्ज हैं।
इस साल भारत में होने वाले विश्व कप मैच के लिए तनवीर का नाम ऑस्ट्रेलियाई टीम के संभावित टीम में शामिल किया गया है। अगर अंतिम रूप से उनका नाम फाइनल हो जाता है तो वह भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलिया के दूसरे खिलाड़ी होंगे, जो वहां के लिए खेलेंगे।