Site icon Cricketiya

India Victory in Rohit Sharma Captaincy: श्रीलंका पर ऐतिहासिक जीत, जानें कप्तान रोहित शर्मा के लिए क्या हैं मायने

India Victory in Rohit Sharma Captaincy | Rohit Sharma |

India Victory in Rohit Sharma Captaincy: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा। (फोटो- फेसबुक)

India Victory in Rohit Sharma Captaincy: एशिया कप 2023 के फाइनल में मेजबान श्रीलंका को हराकर टीम इंडिया ने शानदार सफलता पाई है। इस खिताबी जीत के बाद विश्व कप से पहले भारतीय टीम का मनोबल काफी अधिक बढ़ा है। टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को अब विश्व कप में इसी टेंपो को बनाए रखना होगा। श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम की इस जीत से भारत की वर्ल्ड रैंकिंग में भी सुधार होगा।

India Victory in Rohit Sharma Captaincy: रोहित शर्मा ने कहा कि तेज गेंदबाजों के ऐसे प्रदर्शन से काफी संतोष मिला

श्रीलंका को एशिया कप फाइनल में 50 रन पर आउट करने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि तेज गेंदबाजों का इस तरह का प्रदर्शन उन्हें काफी संतोष देता है। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने सात ओवर में 21 रन देकर छह विकेट लिये। भारत ने श्रीलंका को दस विकेट से हराकर खिताब जीता।

रोहित ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘तेज गेंदबाजों के ऐसे प्रदर्शन से मुझे काफी संतोष मिलता है। सभी कप्तान तेज गेंदबाजों पर फख्र करते हैं और मैं भी अलग नहीं हूं। हमारे पास बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सभी में अलग अलग हुनर और विविधता है। एक तेज गेंद डाल सकता है तो एक स्विंग करा सकता है तो दूसरा उछाल निकाल सकता है। टीम में इतनी विविधता होने पर अच्छा लगता है।’’ सिराज की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘स्लिप में खड़े होकर उसे गेंदबाजी करते देखना बहुत अच्छा लगा। उसने लगातार एक स्पैल में सात ओवर डाले और मुझे ट्रेनर से संदेश मिला कि अब उसे रोको। वह गेंदबाजी के लिये इतना लालायित था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह सात ओवर डाल चुका था जो काफी थे।’’ प्लेयर आफ द टूर्नामेंट चुने गए कुलदीप यादव की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘कुलदीप ने दबाव में शानदार प्रदर्शन किया। श्रीलंका के खिलाफ सुपर फोर मैच में उसने उम्दा गेंदबाजी की और कम स्कोर के बावजूद हम वह मैच जीते।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पिछले दो साल में उसका आत्मविश्व़ास बढ़ा है और वह किसी भी हालात से निकालकर टीम को जीत दिला रहा है।’’

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम की इस जीत में एक खास बात यह रही कि पिछले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में मिली नाकामी का गम भी कम हो गया है और विदेशी धरती पर लंबे समय से खिताब न जीत पाने का सिलसिला भी रुक गया।

Exit mobile version