Stories

इंग्लैंड के उभरते सितारे ने दी आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को चेतावनी

क्रिकेट इतिहास की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी सीरीज एशेज (Ashes) को शुरू होने में बस अब कुछ ही घंटो का समय शेष बचा है। इसके शुरू होने के पहले ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों और क्रिकेट एक्सपर्ट की तरफ से बयानबाजी अभी भी चल रही है। एक तरफ जहां इंग्लैंड (England) पिछले एक साल में 13 में से 11 टेस्ट जीतकर आत्मविश्वास से भरी हुई होगी तो वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया (Australia) भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) जीतकर आत्मविश्वास से लबरेज होगी। 

एशेज का पहला टेस्ट 16–20 जून के बीच एजबेस्टन (Edgbaston) में खेला जाएगा। मैच के पहले इंग्लैंड के उभरते हुए सितारे हैरी ब्रुक (Harry Brook) ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को चेतावनी दी है। मीडिया से बात करते हुए हैरी ब्रुक ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हमारे गेंदबाजों के मुकाबले तेज है लेकिन गेंद जितनी तेज आएगी उतनी ही तेज वो बाउंड्री के पार भी जायेगी। हैरी ब्रुक के इस बयान के ये मायने निकाले जा सकते है कि हम तुम्हारी तेज गेंदबाजी से नहीं डरते हैं। हम जैसा क्रिकेट खेल रहे है हम वैसा ही खेलेंगे उसमें कुछ बदलाव नहीं करेंगे। बता दें, कि ऑस्ट्रेलिया के पास विश्व का सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजी आक्रमण है और इसी के चलते उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) को अपने नाम किया है।  

हैरी ब्रुक को आईपीएल (IPL) में 13.50 करोड़ में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने खरीदा था। लेकिन ब्रुक ने आईपीएल में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था। ब्रुक ने आईपीएल में खेले 11 मैचों में 1 शतक के साथ 190 रन बनाए थे। ब्रुक का हालिया फॉर्म काफी खराब है। लेकिन एशेज शुरू होने के पहले ब्रुक के चेहरे पर कोई डर और कोई दबाव नहीं दिख रहा है। ब्रुक ने कहा कि ये मेरे लिए बिलकुल सपने के सच होने की तरह लग रहा है क्योंकि मैं इन सभी खिलाड़ियों को टीवी में देखकर बड़ा हुआ हूं और अब इनके साथ खेलने का मौका मिलेगा। मैं चाहता हूं कि मैं अपनी टीम के लिए कुछ शानदार पारियां खेलकर अपनी टीम को जीत दिला सकूं। 

हैरी ब्रुक का अंतर्राष्ट्रीय करियर अभी बहुत छोटा और बहुत बढ़िया है। ब्रुक ने अभी तक मात्र 7 टेस्ट मैच ही खेले है। जिनकी 11 पारियों में 81.80 की औसत और 99.03 के स्ट्राइक रेट से 818 रन बनाए है। ब्रुक ने खेली 11 पारियों में 4 शतक और 3 अर्धशतक जड़े हैं।

आकाश अवस्थी, दिल्ली विश्वविद्यालय में ग्रेजुएशन के छात्र है। इनकी खेल और राजनीति में विशेष दिलचस्पी है और उन मुद्दों पर लिखना पसंद करते है।