Site icon Cricketiya

Gautam Gambhir Praises MS Dhoni: गौतम गंभीर ने की एम एस धोनी की तारीफ, कहा उनके जैसा कप्तान भारत में मिलना नामुमकिन

Gautam Gambhir Praises MS Dhoni

Gautam Gambhir Praises MS Dhoni: तीनों आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले इकलौते कप्तान एम एस धोनी। (फोटो फेसबुक)

Gautam Gambhir Praises MS Dhoni: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ओपनर गौतम गंभीर ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि धोनी की कप्तानी के रिकॉर्ड को तोड़ना मुश्किल नहीं नामुमकिन ही है। क्योंकि उन्होंने जो भारतीय टीम के लिए किया है वो काबिले तारीफ है।

गौतम गंभीर ने कहा कि, “भारतीय क्रिकेट में कोई भी धोनी के कप्तानी के रिकॉर्डों की बराबरी नहीं कर सकता है। भारतीय क्रिकेट में बहुत से कैप्टेन आए है और बहुत से कैप्टेन आयेंगे लेकिन कोई भी धोनी के रिकॉर्ड्स की बराबरी नहीं कर पाएगा। उन्होंने भारतीय टीम को 3 आईसीसी ट्रॉफी जिताई है और इसे बढ़ा कुछ भी नहीं हो सकता है।”

Gautam Gambhir: आईसीसी ट्रॉफी जीतना बहुत मुश्किल 

उन्होंने आगे ये भी कहा कि, “आप विदेश में जाकर टेस्ट सीरीज जीत सकते है और आप टेस्ट में नंबर 1 भी बन सकते है लेकिन आईसीसी ट्रॉफी जीतना बहुत मुश्किल होता है जो धोनी ने करके दिखाया है।”

गंभीर की बात पूरी तरह से सही है कि आईसीसी ट्रॉफी जीतना सभी कप्तानों के बस की बात नहीं है। अगर ऐसा ही होता है तो बाकी कैप्टेन भी आईसीसी ट्रॉफी बड़े आराम से जीत जाते लेकिन अभी तक तो ऐसा देखने को नहीं मिला है। धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद से भारतीय टीम में दो कप्तान आईसीसी टूर्नामेंट में कप्तानी कर चुके है।

Gautam Gambhir Praises MS Dhoni: अभी तक कोई भी नहीं जीता पा रहा ट्रॉफी 

विराट कोहली ने 2017 से लेकर 2021 तक और 2021 से लेकर अभी तक कमान रोहित शर्मा ने संभाली हुई है। लेकिन दोनों में से कोई भी ट्रॉफी जिताने में सफल नहीं हुआ है। कोहली ने 4 आईसीसी टूर्नामेंट में कप्तानी की थी जिसमें 2 बार भारतीय टीम फाइनल में पहुंची थी, 1 बार सेमीफाइनल और 1 बार पहले ही राउंड से बाहर हो गई थी।

जबकि रोहित शर्मा ने अभी तक 2 आईसीसी टूर्नामेंट में कप्तानी की है जिसमें 1 बार भारतीय टीम फाइनल खेली है और 1 बार सेमीफाइनल में बुरी तरह से हारकर बाहर हो गई थी। इंग्लैंड ने भारत को सेमीफाइनल में 10 विकेट से हटकर फाइनल में जाने का सपना तोड़ा था।

Rohit Sharma: रोहित के पास ट्रॉफी जीतने का सुनहरा अवसर 

हालांकि रोहित शर्मा के पास आईसीसी ट्रॉफी जीतने का एक और सबसे बड़ा मौका बचा है। भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम खिताब जीतने की प्रबल दावेदारों में से एक है। और पिछले 3 बार से घरेलू टीम ने हो वर्ल्ड कप पर कब्जा किया है। विराट कोहली ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनसे कप्तानी इसलिए छीनी गई थी क्योंकि वो भारत को आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीता पाए थे।

Exit mobile version