T20 क्रिकेट में आईपीएल सबसे ऊपर है। 2008 में इसकी शुरुआत के साथ ही इसने टी20 क्रिकेट को एक नया आयाम दिया। जहां फ्रेंचाइजी टीमों ने बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट से जोड़ा, वहीं कई खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखा कर इसे दमदार बनाया। पहले ही मैच में ब्रैंडन मैकुलम का 158 नाबाद रन हो या लक्ष्मीपति बालाजी की पहली हैट्रिक, चेन्नई सुपर किंग्स का लगातार 2010 और 2011 में आईपीएल खिताब जीतना हो या फिर 2019 और 2020 में मुंबई इंडियंस की जीत…आईपीएल को मजेदार क्रिकेट का हिस्सा बना गया।
RCB के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले से पूछा गया था सवाल
क्रिस गेल ने यादगार लम्हों को याद किया
1 रन से शतक से चूके जाने के मामले में भी वह टॉप पर हैं। वह चार बार 1 रन से चूक गए। दो बार शतक बनाने से रह गए, एक बार दोहरा शतक और एक बार तिहरा शतक बनाने से भी केवल 1 रन के लिए चूक गए।
वनडे क्रिकेट में दूसरे विकेट के लिए सबसे लंबी साझेदारी (372 रनों की) का रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम कर रखा है। T20 इंटरनेशनल में लगातार चार पारियों में अर्धशतक लगाकर भी उन्होंने अपने आप को इस मामले में टॉप पर रखा है। छक्का मारने में भी गेल के आगे सब फेल हैं। उन्होंने 553 छक्के मार (सभी फॉरमैट में) टॉप पर जगह बनाई हुई है।