Site icon Cricketiya

Cricketer Mohammad Azharuddin: कलाई की फ्लिक और स्ट्रोक खेलने में माहिर थे अज़हरुद्दीन, दोस्त ने बताई कैसे खिलाड़ी थे हैदराबादी क्रिकेटर

Former Cricketer | Team India Player | Mohammad Azaharuddin |

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन। (फोटो- फेसबुक)

Cricketer Mohammad Azharuddin: पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अज़हरुद्दीन को आमतौर पर अज़हरुद्दीन या अज़हर के नाम से जाना जाता है। वे स्टाइलिश बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। अज़हरुद्दीन दाएं हाथ के बल्लेबाज और एक असाधारण क्षेत्ररक्षक थे, जो अपनी कलाई की फ्लिक और स्ट्रोक खेलने के लिए जाने जाते थे।

Cricketer Mohammad Azharuddin: अजहर बोल‍िंंग-बैट‍िंंग, दोनों के ल‍िए तैयार रहते थे

अजहरुद्दीन के पास एक साइक‍िल थी। वह इसे होण्‍डा कहा करते थे। बाद में अजहर ने पहली कार खरीदी थी फ‍िएट। इसका नंबर था 1203। उनके दोस्‍त और कप्‍तान रहे क‍िरन रेड्डी (जो बाद में राजनीत‍ि में गए) ने एक टीवी शो में बताया था क‍ि पहले टेस्‍ट के वक्‍त अजहर सात क‍िमी साइक‍िल चला कर आए थे। रेड्डी ने बताया क‍ि अजहर बोल‍िंंग-बैट‍िंंग, दोनों के ल‍िए तैयार रहते थे। हर न‍िर्देश पर इंशाअल्‍लाह कह कर जवाब द‍िया करते थे। धीरे-धीरे पूरी टीम का तक‍िया कलाम बन गया था ‘इंशाअल्‍लाह’।

Also Read: Vengsarkar First Meeting With Gavaskar: जब गावस्कर से पहली बार मिले तो मुंह से नहीं निकल पा रही थी आवाज, मुश्किल से दे पाये थे अपना परिचय, जानिये पूरा किस्सा

अजहर को वैसे तो गुस्‍सा नहीं आता है, लेक‍िन जब आता है तो बहुत आता है। एक बार रांची में लड़के उनकी कैप उठा ले गए थे तो वह बुरी तरह भड़क गए थे।

गोवा में एक मैच के दौरान अजहर ने पूरी टीम को सरप्राइज द‍िया था। उनके ल‍िए एक क्‍लब में बुक‍िंग करा कर पूरी टीम में जोश भर द‍िया था। शारजाह में जब भारत ने पाक‍िस्‍तान को हराया था तो शाम को पूरी टीम नाइट क्‍लब गई थी। क्‍लब में भारतीय ख‍िलाड़‍ियों का स्‍वागत ऐसे हुआ था, मानों स्‍वर्ग से देवता उतर आए हों।

न्‍यूजीलैंड में एक टीम मीट‍िंग में व‍िनोद कांबली दस म‍िनट देर से पहुंचे थे। उस वक्‍त भी अजहर को जबरदस्‍त गुस्‍सा आया था। वह कांबली पर इतनी बुरी तरह भड़के क‍ि सब सकते में आ गए। हालांक‍ि, अजहर शुरू से इतने गुस्‍सैल नहीं थे। उस समय टीम मीट‍िंग काफी सीर‍ियसली हुआ करती थी। ड्रेस‍िंग रूम में अमूमन क्र‍िकेट की ही बातें होती थी। ख‍िलाड़ी सहमे होते थे और खुल कर बोलते तक नहीं थे।

नवजोत सिंह स‍िद्धू जो क्र‍िकेट छोड़ने के बाद बातें करने के ल‍िए जाने-पहचाने गए, ड्रेस‍िंग रूम में बात ही नहीं करते थे। उनकी आदत थी क‍ि वो ज्‍यादातर बातों का जवाब स‍िर ह‍िला कर द‍िया करते थे।

अजहर शर्ट या टीशर्ट की कॉलर ऊपर करके रखते थे। यह 1993-94 से उन्‍होंने करना शुरू क‍िया था और अब यह उनकी स्‍टाइल बन गया है। हालांक‍ि, उन्‍होंने ऐसा स्‍टाइल का सोच कर करना शुरू नहीं क‍िया था। धूप से बचने के ल‍िए उन्‍होंने कॉलर खड़ा करना शुरू क‍िया, जो उनकी आदत बन गई थी।

Exit mobile version