ICC Trophy | ICC Cup | international cricket council |
Stories

ICC Trophy के इंतजार में कैरियर निकल गया, लेकिन जीत नहीं सके, जानिये आईसीसी की कहानी

International Cricket Council and ICC Trophy: जिंदगी में कुछ पाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है। यह संघर्ष न केवल उपलब्धियां लाती हैं, बल्कि हमें बहुत कुछ सिखाती हैं, जिंदगी का अनुभव देती हैं। वह अनुभव जो हमें दूसरे काम में मदद करते हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ट्राफियां जीतना गौरव की बात है, लेकिन बहुत कम खिलाड़ी ऐसे होते हैं, जो इसे कई बार जीतते हैं।

आईसीसी जो आयोजन करता है, उनमें प्रथम श्रेणी- आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप (टेस्ट लीग), आईसीसी इंटरकांटिनेंटल कप (टेस्ट मैच नहीं खेलने वाले देशों के लिए प्रथम श्रेणी), आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप एकदिवसीय, आईसीसी वनडे चैम्पियनशिप (एकदिवसीय लीग), आईसीसी क्रिकेट विश्व कप, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी (विश्व कप का छोटा रूप), आईसीसी विश्व क्रिकेट लीग (सहयोगी और संबद्ध सदस्यों के लिए लीग), आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर (विश्व कप के लिए क्वालीफायर), ट्वेंटी-20 आईसीसी विश्व ट्वेंटी-20, आईसीसी ट्वेंटी-20 विश्व कप क्वालीफायर शामिल हैं।

दुनिया के कई देशों में ऐसे बड़े खिलाड़ी हैं, जिन्होंने क्रिकेट को बहुत कुछ दिया, लेकिन वो कभी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सके। कुछ खिलाड़ियों को एक आईसीसी ट्रॉफी जीतने में पूरा करियर खत्म हो गया, लेकिन वे जीत नहीं सके।  कुछ चुनिंदा ऐसे खिलाड़ी होते है जिनको क्रिकेट के हर फॉर्मेट में ट्रॉफी जीतने का सपना सच हुआ है। डबल्यूटीसी शुरू होने के पहले आईसीसी तीन तरह के टूर्नामेंट कराते थे।

वर्ल्ड कप (World Cup), टी 20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) और चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) लेकिन टेस्ट क्रिकेट के वजूद को बचाने के लिए आईसीसी ने डबल्यूटीसी का आयोजन करना शुरू किया जिससे अब क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में आईसीसी का एक एक टूर्नामेंट होता है। आईसीसी ने 2017 में चैंपियंस ट्रॉफ़ी कराना बंद कर दिया था। यानी अब चैंपियंस ट्रॉफी बंद हो गई।

आईसीसी के तीनों टूर्नामेंट जीतने वाले खिलाड़ियों की सूची बहुत छोटी है। अभी तक केवल 5 ही खिलाड़ी है जिन्होंने आईसीसी के तीनों फॉर्मेट में ट्रॉफी जीती है। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य स्तंभ है। ये खिलाड़ी स्टीव स्मिथ (Steve Smith) , डेविड वार्नर ( David Warner), पैट कमिंस (Pat Cummins), मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) और जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) जिन्होंने आईसीसी के तीनों फॉर्मेट के खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे है।

वेंकट नटराजन खेल पत्रकार हैं। क्रिकेट में इनकी ना केवल रुचि है, बल्कि यह क्रिकेट के अच्छे खिलाड़ी भी रह चुके हैं। क्रिकेट से जुड़े क़िस्से लिखने के अलावा वेंकट क्रिकेट Match Live Update, Cricket News in Hindi कवर करने में भी माहिर हैं।