Ben Stokes, Kapil Dev, Garry Sobbers, Ian Botham, Jack Kallis
Stories

Ashes: लॉर्ड्स टेस्ट में स्टोक्स कर सकते है सोबर्स, कपिल और बॉथम की बराबरी

एशेज (Ashes) सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स के लिए काफी यादगार साबित हो सकता है। इंग्लैंड की टीम को एशेज सीरीज के पहले मैच में दो विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने चौथी पारी में 281 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट शेष रहते पूरा कर लिया था।

सीरीज का दूसरा टेस्ट 28 जून से 2 जुलाई के बीच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। ये मैच बेन स्टोक्स के लिए बहुत ही यादगार हो सकता है। इस मैच में बेन स्टोक्स अगर 4 विकेट और 244 रन बनाते है तो वो टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट और 5000 रन बनाने वाले दुनिया के पांचवे ऑलराउंडर बन जायेंगे। जिसने टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन और 200 विकेट लिए हो। इसके पहले ये कारनामा सिर्फ 4 ऑलराउंडर ने ही किया है। इसे भारत के महान ऑलराउंडर कपिल देव, इंग्लैंड के इयान बॉथम, साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस और वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर गैरी सोबर्स ने अभी तक ये उपलब्धि हासिल की थी।


स्टोक्स वर्तमान समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक है। स्टोक्स ने अपने दम पर बहुत से मैच जीताए है। स्टोक्स की 2019 वर्ल्ड कप फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई पारी शायद ही कोई भूल सकता हो। उसी साल 2019 एशेज में स्टोक्स ने हेडिंग्ले में एशेज इतिहास की सबसे शानदार पारियों में से एक खेली थी वो पारी सभी के जेहन में ताजा होगी।

सबसे पहले टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन और 200 विकेट लेने का कारनामा वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर गैरी सोबर्स ने किया था। सोबर्स ने अपने टेस्ट कैरियर में 93 मैचों में 57 की औसत से 8032 रन और 34.04 की औसत से 235 विकेट चटकाए थे।

इयान बॉथम ने अपने 102 टेस्ट मैच के कैरियर में 33.54 की औसत से 5200 रन और 28.40 की औसत से 383 विकेट चटकाए है।

कपिल देव ने अपने 131 मैचों के लंबे करियर मे 31.04 की औसत से 5248 रन और 29.64 की औसत से 434 विकेट चटकाए थे।

साऊथ अफ्रीका के महान ऑलराउंडर जैक कैलिस ने 166 मैचों के लंबे करियर मे 55.37 की औसत से 13289 रन और 32.95 की औसत से 292 विकेट चटकाए थे।

 

 

आकाश अवस्थी, दिल्ली विश्वविद्यालय में ग्रेजुएशन के छात्र है। इनकी खेल और राजनीति में विशेष दिलचस्पी है और उन मुद्दों पर लिखना पसंद करते है।