जब भारतीय खिलाड़ियों से परेशान हो गए थे ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज तो अजिंक्य रहाणे से लिया था मंत्र
स्टीफन पैट्रिक हैंड्सकॉम्ब ने एक इंटरव्यू में रोचक घटना का किया है जिक्र
रहाणे ने पैरों और कलाई का सही उपयोग बताया
इस दौरान हैंड्सकॉम्ब को रहाणे ने बताया कि स्पिनर बाल पर लेग साइड को खोलने के लिए पैरों और कलाई का किस तरह उपयोग करें। असल में इससे पहले हैंड्सकॉम्ब इन शॉट्स को मिडविकेट के माध्यम से अपने पिछले पैर से खेला करते थे। जो उनको सही नहीं लग रहा था।
भारतीय उपकप्तान से गेंद को मैनिपुलेट करने के बारे में बातें कीं
इंटरव्यू में हैंड्सकॉम्ब ने कहा कि मुझे यह सीखने के लिए किसी की ज़रूरत थी। इसलिए हमने भारतीय उपकप्तान अजिंक्य रहाणे से इस बारे में मंत्र देने की गुहार लगाई। मैंने उनसे अगले पैर को बाहर करने और वहां से गेंद को आसानी से मैनिपुलेट करने के बारे में बातें कीं।
View this post on Instagram
हैंड्सकॉम्ब दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम, जिसका नया नाम अरुण जेटली स्टेडियम हो गया है, में मैच के दौरान पहली पारी में 142 गेंदों में नाबाद 72 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में स्वीप शॉट खेलते हुए जीरो पर आउट हो गये थे।
मेलबर्न, विक्टोरिया (Melbourne, Victoria) के रहने वाले हैंड्सकॉम्ब के माता-पिता ब्रिटेन के रहने वाले थे। शुरुआत में उनका रुझान टेनिस (Tennis) की तरफ था। वह टेनिस के अच्छे खिलाड़ी माने जाते थे, लेकिन बाद में उन्होंने अपना मन बदल लिया और क्रिकेट की ओर रुख किया। अपने गृह राज्य विक्टोरिया की ओर से खेलते हुए उनका पहला मैच क्विंसलैंड (Queensland) के खिलाफ था। इस मैच में उन्होंने 71 रनों की शानदार पारी खेलकर अच्छी पहचान बनाई थी।