Virat Kohli And Batting:
Stories

Asia Cup 2023 and Virat Kohli: जब विराट की नजर सचिन के रिकॉर्ड पर लगी, एशिया कप के लिए ये बनाए प्लान

Asia Cup 2023 and Virat Kohli: एशिया कप 2023 की शुरुआत हो चुकी है। इस बड़े टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपना सबसे पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को श्रीलंका में खेलेगी। ये टूर्नामेंट टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए काफी खास होने वाला है।

Asia Cup 2023: सचिन का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 102 रन दूर हैं विराट

दरअसल एशिया कप में इंडियन टीम के रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली की नज़र क्रिकेट के भगवान यानी सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर होगी। हो सकता है इस टूर्नामेंट के ज़रिए कोहली वनडे में सबसे तेज़ 13,000 रन पूरे कर लें, फिलहाल ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है।

Also Read: Virat Kohli and Ishant Sharma Bonding: विराट ने आधी रात तक बैटिंग की, पार्टी भी की और अगले दिन बना दिया यह रिकॉर्ड, इशांत ने बताईं बड़ी बातें

कोहली को सचिन के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए सिर्फ 102 रनों की जरुरत है। विराट कोहली ने अब तक 265 वनडे पारियां खेली हैं जिसमें वह 12898 रन पूरे कर चुके हैं। वहीं सचिन तेंदुलकर की वनडे पारियों की बात करें तो उन्होंने कुल 321 वनडे पारियां खेली हैं जिसमें उन्होंने 13,000 रन बटोरे थे।

ऐसे में विराट के पास इस महान क्रिकेटर के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए पूरे 55 मौके है। विराट कोहली अगर इन 55 पारियों में 102 रन बना लेते हैं तो वो सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड ब्रेक कर देंगे और उनसे आगे निकल जाएंगे।

अब तक  ODI में इन खिलाड़ियों ने बनाए सबसे तेज 13,000 रन 

सचिन तेंदुलकर- 321 पारियां

रिकी पोंटिंग- 341 पारियां

कुमार संगकारा- 363 पारियां

सनथ जयसूर्या- 416 पारियां.

पाकिस्तान के खिलाफ ही तोड़ सकते हैं रिकॉर्ड 

गौरतलब है कि 2 सितंबर को एशिया कप में भारतीय टीम अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। अब तक का ये रिकॉर्ड रहा है कि कोहली पाकिस्तान के खिलाफ अच्छी लय में दिखते हैं।

ऐसे में मुमकिन है कि कोहली अपना ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर बना लें और सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ ODI में सबसे तेज़ 13,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएं।

कोहली के नाम वनडे में पहले से ही सबसे तेज़ 8000, 9000, 10,000, 11,000 और 12,000 रन बनाने का रिकॉर्ड मौजूद है. 

विराट कोहली का अब तक का वनडे करियर 

विराट कोहली ने अब तक अपने करियर में 275 वनडे मुकाबले खेले हैं। इन मैचों की 265 पारियों में 57.32 की औसत से उन्होंने 12898 रन पूरे किए हैं।

इस दौरान उन्होंने 46 शतक और 65 अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें उनका 183 रनों का हाई स्कोर रहा है। वनडे मैचों मे विराट कोहली कुल 40 बार नाबाद रहे हैं।

वेंकट नटराजन खेल पत्रकार हैं। क्रिकेट में इनकी ना केवल रुचि है, बल्कि यह क्रिकेट के अच्छे खिलाड़ी भी रह चुके हैं। क्रिकेट से जुड़े क़िस्से लिखने के अलावा वेंकट क्रिकेट Match Live Update, Cricket News in Hindi कवर करने में भी माहिर हैं।