पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) के पहले भारतीय टीम को चेताया है। कोहली (Kohli) ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए कहा कि हमें जल्द से जल्द कंडीशंस के साथ ढलना होगा क्योंकि हमें न्यूट्रल वेन्यू पर सिर्फ एक ही मैच खेलना है और जो टीम परिस्थितियों के साथ ज्यादा अच्छे से ढलेगी वो ही जीत की दावेदार होगी।
कोहली ने आगे कहा कि ये डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) की ही खासियत है कि दो टीमें बिना किसी घरेलू परिस्थितियों के फायदे के बिना एक न्यूट्रल मैदान पर ट्रॉफी जीतने के लिए भिड़ेंगी। तो ये देखना बहुत दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम परिष्ठितियों में ज्यादा अच्छे से ढल सकेगी।
बता दें कि भारत ने लगातार दूसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) में जगह बनाई है जबकि ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने पहली बार इसके फाइनल में प्रवेश किया है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली भारत के सामने कमिंस (Cummins) की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया (Australia) की चुनौती होगी।