हालांकि इसके बाद भारत को कोई झटका नहीं लगा और दिन का खेल समाप्त होने पर भारत 5 विकेट के नुकसान पर 151 रन बना चुका था। अजिंक्य रहाणे 26 और भरत 5 रन बनाकर नाबाद है।
नाथन लियोन (Nathan Lyon) की धारदार गेंदबाजी को देखकर भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर निशाना साधा है। गांगुली ने कमेंट्री के दौरान टीम इंडिया के मैनेजमेंट की आलोचना करते हुए कहा कि कौन कहता है कि स्पिनर हरी पिच पर विकेट नहीं ले सकते है।
नाथन लियोन ने आपकी टीम के बेस्ट बल्लेबाज को आउट किया है। अश्विन (Ashwin) के नाम 400 से ज्यादा विकेट दर्ज है और इस पिच पर टर्न मौजूद है। ये पहली बार नहीं है जब भारतीय टीम मैनेजमेंट ने अश्विन को ड्रॉप किया है बल्कि इसके पहले भी 2021 इंग्लैंड सीरीज के दौरान उस समय की टीम मैनेजमेंट और कप्तान विराट कोहली ने अश्विन को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी थी। तब भी कप्तान और टीम मैनेजमेंट की आलोचना हुई थी लेकिन तब ज्यादा आलोचना इसलिए नहीं हुई थी क्योंकि नतीजे टीम इंडिया के हक में जा रहे थे।
भारतीय टीम मैनेजमेंट ने परिस्थितियों को देखते हुए एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज खिलाने का निर्णय लिया है। लेकिन ये फैसला कितना सही है और कितना गलत इसका फैसला तो टेस्ट मैच समाप्त होने के बाद ही पता चलेगा। भारत की टीम अभी ऑस्ट्रेलिया से 318 रनों से पीछे चल रही है और उसके 5 विकेट शेष है। जबकि अभी तीन दिनों का खेल बाकी है।