वसीम अकरम (Wasim Akram) ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों को यह कोशिश करनी होगी कि शुरू के 15 ओवर तक ज्यादा रन नहीं दें। नई गेंद स्विंग होती है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ‘द ओवल’ के अनुभवी हैं। भारतीय खिलाड़ी अपने फॉर्म में हैं, लेकिन ओवल में ज्यादा नहीं खेले हैं। वैसे भी यह समय यानी जून के महीने में यहां कभी इस तरह के अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं हुए हैं। मैच अक्सर अगस्त सितंबर में होते हैं। हालांकि एशियाई लोगों को यह पिच काफी भाता है।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा है कि अगर भारत अच्छी तरह से खेले तो भारत के जीतने के पूरे चांस हैं। उन्होंने टीम इंडिया को मैच जीतने के लिए सही टीम बताया। उनका कहना था कि टीम इंडिया हर मौसम में मैच जीत सकती है। ऑस्ट्रेलिया में यह साफ तौर पर देखा गया। ओवल में धूप खिली होने पर दो स्पिनर्स और दो सीमर्स के साथ मैदान में उतरा जा सकता है। उनके मुताबिक ऑलराउंडर के रूप में शार्दुल ठाकुर को मौका दिया जा सकता है।