Site icon Cricketiya

Asia Cup 2023: भारतीय कप्तान Rohit Sharma ने क्यों कहा मैं और विराट भी करेंगे गेंदबाजी

Asia Cup 2023, Rohit Sharma

Asia Cup 2023: भारत के कप्तान रोहित शर्मा। (फोटो फेसबुक)

Asia Cup 2023: भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम में ऑलराउंडरों की कमी पर अपने ही अंदाज में जवाब दिया है। रोहित शर्मा से एशिया कप (Asia Cup) से पहले हुई प्रेस कांफ्रेंस में पूछा गया था कि इस टीम में टॉप ऑर्डर में वैसे बल्लेबाज नहीं है जो गेंदबाजी भी कर सकें जैसे की 2011 की वर्ल्ड कप (World Cup) विजेता टीम में थे।

तो इस सवाल पर रोहित शर्मा ने जवाब देते हुए कहा कि, “वो 2011 की टीम थी, उस टीम में वैसे खिलाड़ी थे जो गेंदबाजी कर सकते थे। हमारे पास जो उपलब्ध हैं हमें उसी से काम चलाना पड़ेगा। हम उन्हीं को मौका दे रहें हैं जो बेस्ट हैं और जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। आप किसी को रातों रात नहीं तैयार कर सकते है जो गेंदबाजी करने लगे। और ऐसा होता भी नहीं है। ये सभी बल्लेबाज हैं और इन्होंने रन बनाए है जिसकी वजह से ये यहां पर हैं। लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि इस वर्ल्ड कप में मैं और विराट कोहली गेंदबाजी करेंगें।”

Virat Kohli: शुरुआती दौर में की है गेंदबाजी

आपको बता दें, कि रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) अपने शुरुआती करियर में गेंदबाजी करते थे लेकिन जब से वो दोनों लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा बने हैं तब से उन्होंने गेंदबाजी करना बंद कर दिया हैं। रोहित के गेंदबाजी न करने का एक कारण उनके कंधे की सर्जरी होना भी है। जिसकी वजह से उन्होंने गेंदबाजी करना बंद कर दिया था। हालांकि कभी कभी विराट ने भी बीच बीच में गेंदबाजी में हाथ आजमाया है। धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में विराट अक्सर गेंदबाजी कर लिया करते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है।

रोहित शर्मा के नाम आईपीएल (IPL) में एक हैट्रिक भी दर्ज है। रोहित ने वनडे में 38 इनिंग में गेंदबाजी की है जिसमें उन्होंने 64.21 की औसत से 8 विकेट हासिल किए है।

जबकि विराट कोहली ने अपने गेंदबाजी कैरियर को शुरुआत बेहद ही रोमांचक अंदाज में की थी। कोहली ने बिना कोई गेंद फेंके ही विकेट ले लिया था। कोहली की वाइड बॉल पर केविन पीटरसन स्टंप हो गए थे। कोहली ने 48 इनिंग में गेंदबाजी करते हुए मात्र 4 विकेट ही चटकाए है।

Exit mobile version