Site icon Cricketiya

T20I World Cup Venue: वेस्टइंडीज के सात और अमेरिका के तीन शहर करेंगे मेजबानी, जानिये ICC ने किन शहरों को दी जिम्मेदारी

T20I World Cup Venue |

T20I World Cup Venue: T20 World Cup के वेन्यू और ट्रॉफी। (फोटो- ICC)

T20I World Cup Venue: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 2024 में होने वाले पुरुष टी20 विश्व कप मुकाबलों के लिए अमेरिका और वेस्टइंडीज के 10 शहरों को अंतिम मंजूरी दे दी है। शुक्रवार को आईसीसी की ओर से कहा गया कि अगले साल चार से 30 जून तक होने वाले पुरुष टी20 विश्व कप की मेजबानी वेस्टइंडीज के सात स्थल करेंगे, जबकि अमेरिका के तीन शहर इसके सह-मेजबान होंगे।

T20I World Cup Venue: यह पहली बार है जब टूर्नामेंट का आयोजन अमेरिका में भी हो रहा है

आईसीसी ने वेस्टइंडीज के एंटीगुआ एवं बारबुडा, बारबाडोस, डोमिनिका, गुयाना, सेंट लूसिया, सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस एवं त्रिनिदाद और टोबैगो शहरों को मैच कराने के लिए अनुमति दी है, वहीं अमेरिका के ब्रोवार्ड काउंटी (फ्लोरिडा), ग्रैंड प्रेरी (डेलास) और आइसेनहावर पार्क (न्यूयार्क) को इस टूर्नामेंट की सह-मेजबानी सौंपी। यह पहली बार है जब टूर्नामेंट का आयोजन अमेरिका में हो रहा है और वह वेस्टइंडीज के साथ सह मेजबान है।

T20I World Cup Venue: विश्व कप में 20 टीमें भाग लेंगी

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्योफ एलार्डिस ने बयान में कहा, ‘‘हमें विश्व कप के एक हिस्से की मेजबानी के लिए तीन अमेरिकी स्थलों और उन सात कैरेबियाई स्थानों की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है जो अब तक के सबसे बड़े आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप की मेजबानी करेंगे। इस प्रतियोगिता में 20 टीमें खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। ये सभी स्थल खिलाड़ियों और प्रशंसकों के बीच लोकप्रिय हैं।’’

Also Read: Australia And India ODI Match: ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा भारत की शानदार शुरुआत, टीम इंडिया टी20 और टेस्ट के बाद वनडे फॉर्मेट में भी बनी नंबर-1

उन्होंने कहा, ‘‘हमने देश में कई संभावित स्थलों पर विचार किया और संबंधित मेजबानों के बीच रोमांच को लेकर हम बेहद उत्साहित हैं।’’ अलार्डिस ने कहा कि फ्लोरिडा और डेलास में मौजूदा स्थलों में विस्तार किया जाएगा जिससे कि अधिक दर्शकों और मीडिया को जगह दी जा सके। साथ ही ‘प्रीमियम हॉस्पिटेलिटी एरिया’ भी बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि विस्तृत आकलन प्रक्रिया के बाद इन स्थलों को चुना गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह वेस्टइंडीज की मेजबानी में आईसीसी का तीसरा सीनियर पुरुष टूर्नामेंट होगा। यह क्रिकेट प्रशंसकों को अनूठा मौका प्रदान करेगा। मैं क्रिकेट वेस्टइंडीज और सात मेजबान सरकारों को उनके योगदान के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।’’ क्रिकेट वेस्टइंडीज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉनी ग्रेव ने कहा, ‘‘यह एक रोमांचक क्षण है क्योंकि हम इतिहास के सबसे बड़े आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप की मेजबानी के लिए स्वीकृत स्थानों की घोषणा कर रहे हैं। जिसमें अगले साल जून में 20 टीमों के बीच 55 मैच खेले जायेंगे।’’

उन्होंने कहा कि न्यूयॉर्क की नसाउ काउंटी में भी बाकी दोनों स्टेडियम की तरह 34 हजार दर्शकों की क्षमता वाले मॉड्युलर स्टेडियम के निर्माण के लिए समान तकनीक का इस्तेमाल होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि इसके लिए स्थानीय अधिकारियों से जरूरी मंजूरी अगले महीने तक मिल जाएगी।

प्रतियोगिता से पूर्व मुकाबलों और ट्रेनिंग के लिए अमेरिका में कुछ और स्थलों की पहचान की गई है जिसमें एमएलसी टीम वाशिंगटन फ्रीडम का घरेलू मैदान जॉर्ज मेसन यूनिवर्सिटी भी शामिल है। आईसीसी की इस घोषणा से अमेरिका के टी20 विश्व कप 2024 की मेजबानी को लेकर अनिश्चितता के बादल भी छंट गए हैं। पहले स्टेडियमों की तैयारियों को लेकर संदेह जताया गया था।

Exit mobile version