Suryakumar Yadav: ‘मुझे कबूल करने में कोई शर्म नहीं…’ ODI को लेकर सूर्यकुमार के इस कबूलनामे ने मचाई क्रिकेट जगत में हलचल
Suryakumar Yadav : वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में अपना जलवा बिखेरने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने मैच जिताऊ पारी के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने आप के फिट न होने की बात कबूल की जिसे लेकर क्रिकेट जगत में खलबली मच गई।
Suryakumar Yadav: वन डे में अपनी खराब परफॉर्मेंस को कबूल किया, ODI को बताया कठिन फॉर्मेट
सूर्यकुमार ने तीसरे टी-20 मैच के बाद कहा कि ’अगर मैं ईमानदारी से कहूं तो इस बात को मुझे कहने में कोई शर्म नहीं कि मेरे वनडे के नंबर बहुत अच्छे नहीं हैं। उन्होंने कहा कि लगातार टी20 खेलने के कारण मैं उसी के मुताबिक खेलने की कोशिश करता हूं। वनडे क्रिकेट मैंने ज्यादा नहीं खेला है। मेरे हिसाब से ये सबसे कठिन फॉर्मेट है”
रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ से वन डे में सुधार को लेकर लगातार बात हो रही है उन्होंने कहा है कि ये क्रिकेट का ऐसा एक फॉर्मेट है जिसमें बहुत ज्यादा मैच नहीं खेला है और इसको लेकर सोचने की बहुत जरुरत है।‘’
Suryakumar Yadav के वन डे करियर की बात की जाए तो टी20 मुकाबलों को देखते हुए उनका वन डे रिकॉर्ड काफी नॉर्मल है। उन्होंने अब तक 26 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 24.33 की औसत से कुल 511 रन अपने खाते में जोड़े हैं। साल 2023 की बात करें तो सूर्यकुमार ने 10 वनडे खेले जिसमें सिर्फ और सिर्फ 14 की औसत से ही रन बनाए हैं।
Suryakumar Yadav: 83 रनों की धुंआधार पारी, चौथा शतक बनाने से चूके SKY
मैच की बात की जाए तो वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 159 रन बनाए थे। जवाब में उतरी भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 17.5 ओवरों में 3 विकेट पर हासिल कर लिया। Suryakumar Yadav ने 44 गेंद पर 83 रन की धुंआधार पारी खेली। स्ट्राइक रेट 189 का रहा। पारी में उन्होंने 10 चौके और 4 छक्के लगाए और अपने चौथे शतक से बस कुछ दूरी पर ही रह गए। इस सीरीज का चौथा मैच 12 अगस्त को खेला जाएगा.