IPL 2023: रोहित शर्मा, धोनी और हार्दिक पांड्या बने रहेंगे पिछली टीम के कप्तान, जानिये बाकी टीमों का कौन करेगा नेतृत्व
IPL 2023 Teams and Captains: आईपीएल 2023 (IPL 2023) के शुरू होने में अब बहुत कम समय बचा है। सभी फ्रेंचाइजी टीमें और उनके खिलाड़ी, कप्तान और कोच के नाम अंतिम रूप से तय हो गये हैं। इस बार कई वरिष्ठ खिलाड़ियों के चोटिल होने और कुछ खिलाड़ियों की हाल में सर्जरी होने से कई टीमों को अपने कप्तान बदलने पड़े हैं। फिलहाल मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians), चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के कप्तान पिछली बार की तरह ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma), महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) रहेंगे।
हार्दिक की कप्तानी में ही पिछली बार गुजरात टाइटंस बनी थी चैंपियन
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में ही पिछली बार आईपीएल में पहली बार शामिल हुई गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम को खिताब मिला था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore ) की टीम का नेतृत्व फैफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) करेंगे, जबकि राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) के पास रहेगी।
सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान रहेंगे एडन मारक्रम
लखनऊ सुपर जाइंट्स की कमान केएल राहुल संभालेंगे तो कोलकाता नाइट राइडर्स की जिम्मेदारी नितीश राणा के पास रहेगी। पंजाब किंग्स टीम का शिखर धवन और सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान एडन मारक्रम को बनाया गया है। डेविड वार्नर दिल्ली कैपिटल्स का नेतृत्व करेंगे।