Site icon Cricketiya

राहुल द्रविड़ बोले नहीं है कोई दबाव, उत्साह से खेलेंगे, टीम इंडिया जीतकर लौटेगी, जानें और क्या कहा हेड कोच

Rahul Dravid |

भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़। (फोटो- फेसबुक)

लंदन के द ओवल में कल यानी 7 जून 2023 बुधवार से शुरू हो रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World test Championship) के फाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों चैंपियन बनने के लिए मैदान में उतरेंगे। इसको लेकर दोनों देशों पर दबाव बहुत होगा। लेकिन भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने साफ किया कि हम दबाव में नहीं उत्साह के साथ खेलेंगे। हम पर कोई दबाव नहीं है। हालांकि भारतीय टीम ने पिछले दस वर्षों से आईसीसी का कोई टूर्नामेंट नहीं जीता है। इस कमी को दूर करेंगे और इस बार जीतकर घर लौटेंगे।

लंदन में प्रेस कांफ्रेंस में द्रविड़ ने कहा दो साल से मेहनत कर रहे हैं। उसी का नतीजा है यहां तक पहुंचना। टीम इंडिया दूसरी बार फाइनल में पहुंची है। काफी चीजें सकारात्मक हुई हैं। ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीते हैं, इंग्लैंड में सीरीज ड्रा किये हैं। टीम इंडिया इस बार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीतने के लिए बिल्कुल फिट है।

Exit mobile version