Kuldeep Yadav
News

Kuldeep Yadav: प्लेइंग इलेवन से Drop हुए कुलदीप, बोले मेरे लिए ये सामान्य बात, Drop होने के बाद इस पर किया काम

Kuldeep Yadav: हालात और टीम कॉम्बिनेशन की वजह से टीम से बाहर रहना बांय हाथ के कलाई के स्पिनर Kuldeep Yadav के लिए एक सामान्य बात है। वेस्टइंडीज के खिलाफ बेस्ट परफॉर्मेंस देने के बाद भी कुलदीप यादव को प्लेयिंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया। लेकिन कुलदीप का मानना है उनके लिए मौके गंवाने पर दुखी होने की बजाय हर मौके का फायदा उठाना बेहतर है। ‘प्लेयर आफ द मैच’ चुने गए कुलदीप ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में तीन ओवर में छह रन देकर चार विकेट लिए जिससे भारत ने पांच विकेट से जीत दर्ज की।

Kuldeep Yadav: टीम कॉम्बिनेशन की वजह से मौका न मिलना कुलदीप के लिए सामान्य बात 

Kuldeep Yadav ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘अधिकांश समय मुझे हालात और टीम संयोजन की वजह से खेलने का मौका नहीं मिलता। अब यह सामान्य बात है। मैं इतने साल से क्रिकेट खेल रहा हूं।अब छह साल से अधिक हो गए । ये चीजें सामान्य हैं।’उन्होंने कहा ,‘मैं अब विकेट लेने के बारे में ज्यादा नहीं सोचता। मेरा फोकस प्रक्रिया पर है कि किस लैंथ से गेंद डालनी चाहिए।’

Also Read: Vengsarkar First Meeting With Gavaskar: जब गावस्कर से पहली बार मिले तो मुंह से नहीं निकल पा रही थी आवाज, मुश्किल से दे पाये थे अपना परिचय, जानिये पूरा किस्सा

Kuldeep Yadav इस साल नौ वनडे में 19 विकेट ले चुके हैं और दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ आठ विकेट लेने के बावजूद दूसरे टेस्ट में नहीं चुना गया था। उन्होंने कहा ,‘पिछले डेढ़ साल से जब भी मौका मिला है , मैने अच्छी लैंथ पर गेंद डालने की कोशिश की है। मैं लगातार अच्छी गेंदबाजी करना चाहता हूं। जहां तक विकेट का सवाल है तो किसी दिन मिलेंगे और किसी दिन नहीं। मैं वैरिएशन तभी आजमाता हूं जब विरोधी टीम जल्दी से चार या पांच विकेट गंवा चुकी होती है।’

Kuldeep Yadav ने कहा कि भारतीय टीम में कॉम्पिटिशन से उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलती है और वह प्रदर्शन की बजाय प्रक्रिया पर फोकस कर रहे हैं। उन्होंने कहा ,‘भारतीय टीम में कॉम्पिटिशन हमेशा रहेगा लेकिन इससे अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलती है। मैने एनसीए में अपनी गेंदबाजी पर काम किया है। मौका मिलने पर मैं उसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करता हूं।’

कुलदीप और युजवेंद्र चहल की जोड़ी लंबे समय से साथ नहीं खेल पाई है । कुलदीप ने कहा ,‘हमें पता है कि संयोजन अहम है। हमारा तालमेल बेहतरीन है। वह मेरी काफी मदद करता है और कोशिश करता है कि मैं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूं। मैं भी उसे अपनी राय देता हूं जब वह खेल रहा होता है।’ पूर्व कप्तान विराट कोहली, मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ की भूमिका के बारे में कुलदीप ने कहा ,‘सीनियर्स की भूमिका अहम है।