IPL 2023: आईपीएल का सोलहवां साल। सीजन 2023। अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम। गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग के बीच सीजन का पहला मैच। और इस सीजन का पहला विकेट मोहम्मद शमी के नाम। इस विकेट के साथ ही शमी की एक उल्लेखनीय उपलब्धि। 100 विकेट लेने की उपलब्धि। आईपीएल में ऐसा करने वाले 14वें गेंदबाज बने मोहम्मद शमी। लेकिन, कभी भी पारी में चार से ज्यादा विकेट नहीं लेते हुए सौ विकेट तक पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी बने।
मोहम्मद शमी का सौवां विकेट
31 मार्च, 2023 को खेला गया यह मुकाबला मोहम्मद शमी का 94वां आईपीएल मैच था। इसमें उन्होंने तीसरे ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर देवन कॉन्वॉय को आउट किया और सौवां विकेट अपने नाम कर लिया।
2018 से शुरू हुआ शमी का जलवा
मोहम्मद शमी ने पहली बार 2013 में आईपीएल खेला था। इस बार उन्हें सिर्फ तीन मैच खेलने का मौका लगा था और उन्होंने एक विकेट लिया था। 2014 में उन्होंने 12 मैच खेले और 7 विकेट ही ले पाए थे। अगला 2 साल भी उनके लिए अच्छा नहीं रहा। 2018 का साल भी सामान्य ही बीता। लेकिन 2019 में शमी ने 19 विकेट लिए और 2020 में 20। 2021 में फिर 19 और 2022 में 20 विकेट लेकर उन्होंने अपना जलवा कायम रखा।
ऋतुराज गायकवाड़ टॉप स्कोरर
आईपीएल 2023 के पहले मैच के टॉप स्कोरर ऋतुराज गायकवाड़ रहे। चेन्नई और गुजरात के बीच आईपीएल में यह तीसरा मैच था। इस मैच में भी चेन्नई की तरफ से टॉप स्कोरर ऋतुराज गायकवाड़ ही रहे। उन्होंने 92 रन बनाए। ऋतुराज गायकवाड़ ने पिछले साल गुजरात के खिलाफ हुए 2 मुकाबलों में क्रमशः 73 और 53 रन बनाए थे। हालांकि, इन तीनों ही मैचों में उनकी विशाल पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी।
आखिरी ओवर और धौनी का छक्का
महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल 2023 के पहले मुकाबले के आखिरी ओवर में अपना 53वांं छक्का जड़ा। इस छक्के की खास बात यह रही कि महेंद्र सिंह धोनी ने अपने करियर के लगभग 23% छक्के अंतिम ओवर में ही जड़े हैं। हालांकि उनका छक्का काम नहीं आया।
आईपीएल 2023: पहले मैच में चेन्नई हारी
मैच में चेन्नई सुपर किंग्स 5 विकेट से हार गई। गुजरात से चेन्नई की यह लगातार तीसरी हार थी। इस मैच के साथ ऑल राउंडर राज वर्धन ने आईपीएल में अपना पहला मैच खेला। उन्होंने चेन्नई टीम के लिए 3 विकेट लिए, लेकिन राहुल तेवतिया और राशिद खान की पारी चेन्नई पर भारी पड़ी। राहुल और राशिद ने मैच के आखिर में 8 गेंदों पर 26 रन जोड़कर टीम को जिता दिया।