2023 में आईपीएल का सोलहवां साल है। 15 सालों में कई ऐसे रिकॉर्ड बने हैं जो इस 16वें साल में भी टूटने के आसार नहीं हैं। कुछ रिकॉर्ड टूट भी सकते हैं। इन दोनों तरह के रिकॉर्ड पर एक नजर डालते हैं।
क्रिस गेल ने आईपीएल में सबसे ज्यादा 6 शतक बनाए
वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने आईपीएल में सबसे ज्यादा 6 शतक बनाए हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा 14 मेडन ओवर डालने का रिकॉर्ड प्रवीण कुमार के नाम है। साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स में आईपीएल में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवार्ड जीता है। उन्हें 25 बार यह अवार्ड मिला है। आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम है। उन्होंने 109 के कैच लिए हैं।
अगर विकेट की बात करें तो डीजे ब्रावो ने सबसे ज्यादा 183 विकेट लिए हैं। 2008 से 2022 के दौरान 161 मैचों की 158 पारियों में उन्होंने 519.5 ओवर बॉलिंग की है और 3 मेडन ओवर फेंके। उन्होंने 4360 रन बनाए। विकेट लेने के मामले में डीजे ब्रावो के बाद दूसरे नंबर पर एसएल मलिंगा हैं। उन्होंने 170 विकेट लिए हैं। 166 विकेट लेकर तीसरे नंबर पर वायएस चहल और ए मिश्रा हैं। चौथे नंबर पर पीपी चावला व आर अश्विन ने 157 विकेट लिए हैं। पांचवे नंबर पर 154 विकेट लेने वाले वी. कुमार हैं। एसपी नारायण ने 152 और हरभजन सिंह ने 150 विकेट लिए हैं।
आईपीएल में सबसे तेज शतक मारने का रिकॉर्ड वाय.के. पठान के नाम
आईपीएल में सबसे तेज शतक मारने का रिकॉर्ड वाय.के. पठान के नाम है। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए 33 गेंदों पर शतक ठोंका। उन्होंने 9 चौके और 5 छक्के लगा कर पूरे सौ रन बनाए। उन्होंने यह कारनामा 29 मार्च 2010 को दिल्ली में केकेआर के खिलाफ खेलते हुए किया।
क्रिस गेल ने आईपीएल में न केवल सबसे ज्यादा शतक बनाए हैं बल्कि सबसे ज्यादा छक्का मारने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है। उन्होंने 2009 से 2021 के बीच 142 मैच खेलकर 357 छक्के मारे। इस मामले में कोई खिलाड़ी क्रिस गेल के आसपास भी नहीं है।
छक्के मारने के मामले में दूसरे नंबर पर एबी डिविलियर्स हैं, लेकिन उनके और क्रिस गेल के आंकड़ों में 100 से भी ज्यादा का अंतर है। एबी डिविलियर्स ने 184 मैचों में 170 पारी खेलकर 251 छक्के जड़े हैं। यानि, यह रिकॉर्ड इस आईपीएल में टूटने की कोई संभावना नहीं है। हालांकि डिविलियर्स के लगाए गए चौकों की संख्या क्रिस गेल के लगाए चौकों से ज्यादा है। क्रिस गेल ने 404 चौके मारे हैं, जबकि डिविलियर्स ने 413 लगाए हैं।