Site icon Cricketiya

India Tour Of Ireland 2023: भारत ने आयरलैंड का सीरीज जीतने का सपना तोड़ा

India Tour Of Ireland 2023, Indian Team

India Tour Of Ireland 2023: सीरीज जीत के बाद भारतीय टीम। (फोटो इंस्टाग्राम)

India Tour Of Ireland 2023: भारत और आयरलैंड के बीच तीन टी 20 मैचों की सीरीज भारत ने 2–0 से अपने नाम कर ली है। सीरीज के आखिरी मैच में बारिश होने के कारण बिना किसी गेंद फेंके ही मुकाबले को रद्द कर दिया गया। इसी के साथ आयरलैंड का भारत के खिलाफ टी 20 मैच जीतने का सपना भी चकनाचूर हो गया। आयरलैंड ने भारत के खिलाफ 9 मुकाबले खेले हैं और उसे एक भी मुकाबले में जीत नहीं मिली है।

Team India: बारिश की वजह से नहीं हुआ मैच

मैच शुरू होने के पहले ही बारिश का अनुमान लगाया जा रहा था और जैसी भविष्यवाणी थी हुआ भी ठीक उसी की तरह। मैच शुरू होने के पहले ही बारिश शुरू हो गई। बीच बीच में बारिश थोड़ी धीमी हुई तब लगा कि शायद मैच होने की संभावना बनती हुई दिख रही थी। लेकिन जैसे ही कोई उम्मीद जगती थी बारिश फिर शुरू हो जाती थी।

बारिश का ये लुका छिपी का खेल लगभग 2:30 घंटे तक चला। अंपायरों ने बीच बीच में इंस्पेक्शन भी किया लेकिन तब भी ग्राउंड खेलने के लायक नहीं था। भारतीय समयानुसार रात 11:00 बजे के बाद भी 5–5 ओवरों का मैच होने की संभावना थी। लेकिन ज्यादा बारिश के चलते ग्राउंड गीला हो चुका था। जिसकी वजह से अंपायरों ने मैच को रद्द करना ही उचित समझा।

Jasprit Bumrah: कप्तानी में बुमराह ने छोड़ा प्रभाव

पहली बार अंतराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का भी आगाज अच्छा रहा है। उन्होंने अपनी पहली सीरीज जीतकर सेलेक्टर को ये इशारा कर दिया है कि वो भी भविष्य में कप्तानी की रेस में चल रहे है और उनके हल्के में न लिया जाए।

आपको बता दें, कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की फिटनेस को देखते हुए ये वर्ल्ड कप (World Cup) उनका आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है और उनके जाने के बाद भारतीय टीम को वनडे में कप्तान की आवश्यकता पड़ने वाली है। हालांकि अभी वनडे के उपकप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) है लेकिन उनकी फिटनेस भी ऐसी नहीं है कि वो हर मैच खेल सके। इसलिए जसप्रीत बुमराह की परफॉर्मेंस को नजरंदाज नहीं किया जा सकता है। बुमराह ने न सिर्फ कप्तानी से प्रभावित किया बल्कि वापसी करते हुए भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। बुमराह ने दोनों मैचों में 9 की औसत से 4 विकेट हासिल किए।

Exit mobile version