ICC ODI Rankings Batsman, Shubhman Gill
News

ICC ODI Rankings Batsman: नंबर 1 पायदान के करीब पहुंचे भारतीय बल्लेबाज Shubhman Gill, Babar की रैंकिंग पर खतरा

ICC ODI Rankings Batsman: ICC ने वनडे में बल्लेबाजों की रैंकिंग जारी कर दी है। बल्लेबाजों की रैंकिंग में पाकिस्तानी खिलाड़ियों का जलवा कायम हैं। हालांकि भारतीय खिलाड़ी भी इसमें बहुत पीछे नहीं है लेकिन उनको अभी टॉप करने के लिए काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी तब जाकर एक बार फिर से भारतीय बल्लेबाजों का डंका दुनिया के सामने बजेगा।

Babar Azam: टॉप पर बरकरार बाबर

बल्लेबाजों की रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान Babar Azam का जलवा अभी भी बरकरार है और वो टॉप पर बने हुए है। बाबर आजम पिछले कुछ समय से नंबर 1 के स्थान पर कायम है। बाबर के 857 रेटिंग प्वाइंट्स है। अगर बाबर की खराब फॉर्म ऐसे ही बरकरार रही तो जल्द ही गिल उनसे नंबर 1 का स्थान छीन लेंगे।

नंबर 2 पर भारत के Shubhman Gill है। Gill ने नेपाल और पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में रनों का अंबार लगा दिया था जिसकी वजह से उनको एक पायदान का फायदा हुआ है। और गिल वहीं नहीं रुके बल्कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दो मैचों में भी उन्होंने जबरदस्त पारी खेली थी। Gill के 847 रेटिंग प्वाइंट्स है। Gill इस समय अपने कैरियर की सर्वाधिक रेटिंग प्वाइंट्स पर भी पहुंच गए है। उनके और बाबर के बीच अब 10 प्वाइंट्स का फासला रह गया है।

ICC ODI Rankings Batsman: डुसेन को लगा झटका

नंबर 3 पर साउथ अफ्रीका के Rassie Van Der Dussen है। डुसेन के 743 रेटिंग प्वाइंट्स हैं। खराब फॉर्म के चलते उनको रैंकिंग में नुकसान देखने को मिला है। जबकि आयरलैंड के बल्लेबाज Harry Tector को 1 पायदान का फायदा देखने को मिला है और वो फिर टॉप 3 की तरफ अग्रसर हो गए है। Harry के 729 रेटिंग प्वाइंट्स है। जबकि पाकिस्तान के Imam Ul Haq एक बार फिर टॉप 5 पर पहुंच गए है। Imam के 728 रेटिंग प्वाइंट्स हो गए है और वो Harry से सिर्फ 1 प्वाइंट् ही पीछे है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन न करने वाले David Warner को 2 पायदान का नुकसान हुआ है। Warner के 720 प्वाइंट्स हो गए हैं और वो लगातार रैंकिंग में ऊपर–नीचे संघर्ष कर रहे है।

Quinton DeCock: डिकॉक की फॉर्म में वापसी

नंबर 7 पर साउथ अफ्रीका के Quinton DeCock है। Decock ने हाल ही में हुई ऑस्ट्रेलिया सीरीज में दो लगातार अर्धशतक जड़ें हैं। जिसकी वजह से उनको फायदा हुआ है। डिकॉक के 721 प्वाइंट्स है।

बल्लेबाजों की रैंकिंग में नीचे के तीन स्थानों में भी इस बार बड़ा बदलाव देखने को मिला है। नंबर 8 पर साउथ अफ्रीका के Henrich Klassen नंबर 9 पर भारत के Virat Kohli और नंबर 10 पर पाकिस्तान के Fakhar Zaman काबिज है।

आकाश अवस्थी, दिल्ली विश्वविद्यालय में ग्रेजुएशन के छात्र है। इनकी खेल और राजनीति में विशेष दिलचस्पी है और उन मुद्दों पर लिखना पसंद करते है।