MMLC 2023: मेजर लीग क्रिकेट (MLC) में एरोन फिंच (Aaron Finch) को कप्तानी वाली सैन फ्रैंसिस्को यूनिकॉर्न (San Francisco Unicorn) की टक्कर सुनील नरेन (Sunil Narine) की अगुवाई वाली लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स (Los Angeles Knight Riders) से हुई। जिसमें नाइट राइडर्स को 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा। ये नाइट राइडर्स की इस सीजन में लगातार तीसरी हार है और उसको इस सीजन अपनी पहली जीत का इंतजार है। जबकि वहीं दूसरी तरफ सैन फ्रांसिस्को ने तीसरे मैच में अपनी दूसरी जीत दर्ज करके तीसरे स्थान पर आ गई है।
सैन फ्रांसिस्को ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मैथ्यू वेड (Matthew Wade) और फिन एलेन (Finn Allen) ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। लेकिन वेड अलग ही लय में नजर आ रहे थे और उन्होंने जल्द ही अपना पहला अर्धशतक जड़ दिया। फिन एलेन लगातार संघर्ष कर रहे थे और उनका संघर्ष सुनील नरेन ने 21 रनों पर समाप्त कर दिया।
Mathew Wade: मार्कस स्टाइनिस ने भी दिया साथ
स्टाइनिस (Marcus Stoinis) ने बखूभी वेड का साथ निभाया और रनों की गति को कम नहीं होने दिया लेकिन दोनों ज्यादा आक्रामक होने के चलते आउट हो गए और रनों पर लगाम लगना शुरू हो गया। अंत में कोरी एंडरसन (Corey Anderson) की तेज तर्रार पारी के बदौलत सैन फ्रांसिस्को ने 20 ओवर में 212 रन बोर्ड पर लगा दिए। नाइट राइडर्स की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट एडम जंपा (Adam Zampa) ने लिए। उन्होंने 4 ओवर में 43 रन देकर 3 विकेट लिए।
नाइट राइडर्स के लिए 213 रनों का लक्ष्य बहुत बड़ा था लेकिन जेसन रॉय (Jason Roy) ने नाइट राइडर्स को तेज शुरुआत दिलाई। रॉय के आउट होने के बाद नाइट राइडर्स की टीम दोबारा मैच में वापसी करने में सफल नहीं हुई। अंत में रसल (Andre Russell) और सुनील नरेन ने अच्छी पारियां जरूर खेली लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और उनका जीतना लगभग नामुमकिन सा दिख रहा था।
रसल ने मात्र 26 गेंदों में 42 और सुनील नरेन ने 17 गेंदों में 28 रन बनाए। हालांकि वो दोनों नाइट राइडर्स को मैच जिताने में सफल नहीं हो पाए। इस हार के बाद नाइट राइडर्स की टॉप 4 में क्वालीफाई करने की उम्मीद बहुत कम हो गई है। मैथ्यू वेड की शानदार पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।