Asia Cup 2023: Asia Cup का तीसरा और सबसे बड़ा मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया। बारिश की वजह से मैच की सिर्फ एक ही पारी संभव हो सकी और दूसरी पारी में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का इंतजार पूरी दुनिया को था लेकिन बारिश ने मैच की रोमांचकता को पूरी तरह से खत्म कर दिया।
भारत ने बारिश के आसार के बावजूद टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मैच शुरू हो हुआ था और दोनों टीमें अपने आप को सेटल कर रही थी कि बारिश शुरू हो गई। हालांकि बारिश के पहले कप्तान Rohit Sharma ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले जिसको देखकर लगा कि आज वो फिर से एक बार बड़ी पारी खेलेंगे। बारिश के बाद जब मैच दोबारा शुरू हुआ तो पाकिस्तान के तेज गेंदबाज Shaheen Afridi ने तीसरी ही गेंद में रोहित को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया।
Virat Kohli: कोहली के बल्ले ने नहीं बोला हल्ला
नंबर 3 पर कयास लगाए जा रहे थे कि Ishan Kishan या Virat Kohli में से कौन खेलेगा। तो इसका जवाब भी मिल गया और नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए Virat आए। कोहली ने Naseem Shah की गेंद पर कवर ड्राइव मारके खाता खोला। तब लगा कि कोहली एक बार फिर से अपने विराट अवतार दिखाएंगे। लेकिन अगले ही ओवर में कोहली शाहीन की गेंद को थर्डमैन की तरफ गाइड करने के चक्कर में बोल्ड हो गए।
लंबे समय के बाद चोट से वापस आ रहे Shreyas Iyer ने कुछ अच्छे शॉट लगाए। लेकिन वो अपनी कमजोरी में ही फिर से फस गए। वो Haris Rauf की शॉर्ट पिच बॉल को पुल करने के चक्कर में मिडविकेट पर खड़े Fakhar Zaman को कैच थमा बैठे। पहली बार अपने कैरियर में मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आए Ishan Kishan शुरू ने थोड़े फसे फसे से दिखे। Shubhman Gill एक छोर पर खड़े थे और रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। जिसका नतीजा ये हुआ कि वो Haris Rauf की गेंद पर बोल्ड हो गए। गिल के आउट होने के बाद उपकप्तान Hardik Pandya क्रीज पर आए।
Ishan Kishan: ईशान और हार्दिक ने संभाला जिम्मा
उन्होंने Ishan के साथ पारी को आगे बढ़ाना ही शुरू किया था कि एक बार फिर से बारिश होने लगी। बारिश शुरू होने पर भारतीय टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 66 रन था। भारतीय टीम संघर्ष करती हुई नजर आ रही थी। थोड़ी देर बाद मैच फिर शुरू हुआ। ईशान और हार्दिक ने ज्यादा दबाव लिए बिना समझदारी के साथ टीम को संकट से उभारने का काम शुरू किया।
भारतीय टीम को संकट से निकालने के काम में पाकिस्तान के फील्डरों ने भी योगदान दिया। Mohammad Nawaz फाइन लेग पर ईशान का कैच जज नहीं कर पाए और आगे आ गए जिसकी वजह से गेंद उनके ऊपर से होते हुई 4 रन के लिए चली गई। तेज गेंदबाजों का स्पैल खत्म होने के बाद दोनों बल्लेबाजों ने स्पिन गेंदबाजों पर दबाव डालना शुरू किया। जिसका फायदा ये हुआ कि पाकिस्तान के खिलाड़ी लगातार फील्डिंग में गलतियां करने लगे और उसका फायदा भारतीय बल्लेबाजों ने बखूभी उठाया।
Babar Azam: पाकिस्तानी कप्तान ने की गलती
इस बीच पाकिस्तान के कप्तान Babar Azam ने एक बहुत बड़ी गलती कर दी। जब दोनों बल्लेबाज सेट हो रहे थे तब उन्होंने अपने तेज गेंदबाजों को वापस लाने की जगह पर स्पिन गेंदबाजों को लगाए रखा। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर एशिया कप में भारत की तरफ से 5वें विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी कर डाली। ईशान किशन शतक मारने से चूक गए। आउट होने के पहले ईशान चोट से जूझते हुए नजर आ रहे थे। ईशान 82 रन बनाकर Haris Rauf का शिकार हुए।
दूसरे छोर पर हार्दिक पांड्या भी खतरनाक दिख रहे थे लेकिन Shaheen अफरीदी की स्लोअर गेंद को पढ़ नहीं पाए। जिसकी वजह से शॉर्ट कवर पर कैच दे बैठे। पांड्या भी शतक मारने से 13 रन से चूक गए। हालांकि उसके बाद कोई भी बल्लेबाज कुछ नहीं कर सका। Jasprit Bumrah ने अंत में कुछ अच्छे शॉट लगाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। भारतीय टीम पूरे पचास ओवर खेलने में नाकाम रही। भारतीय टीम 264 रन बना पाई।
Asia Cup: भारत को एशिया कप में बने रहने के लिए जीतना होगा अगला मुकाबला
पाकिस्तान की पारी शुरू होने के पहले ही बारिश शुरू हो गई। बीच में कई बार बारिश धीरी भी हुई तब लगा कि मैच संभव हो सकता है। लेकिन जब मैच शुरू होने वाला होता था तब बारिश फिर से शुरू हो जाती थी। बारिश की लुका छुपी का खेल यूंही चलता रहा और भारतीय समयानुसार 10 बजे मैच रद्द करने की घोषणा कर दी गई। दोनों टीमों को 1–1 प्वाइंट से ही संतुष्ट होना पड़ा। पाकिस्तान की टीम सुपर 4 के लिए भी क्वालीफाई कर चुकी है। जबकि भारत का अगला मुकाबला नेपाल से है उस मैच में जो भी जीतेगा वो सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर जायेगा।