Team India captain Rohit Sharma |
Stories

Rohit Sharma in International Cricket: रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की जोड़ी, ऐसे हुई थी पहली मुलाकात

Rohit Sharma in International Cricket: रोहित शर्मा ने 23 जून को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के तौर पर 16 साल पूरे कर लिये। मुंबई के इस दिग्गज बल्लेबाज ने 20 साल की उम्र से इसकी शुरुआत की थी। रोहित ने 23 जून 2007 को मौजूदा मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की कप्तानी में आयरलैंड में वनडे मैच से एंट्री की थी, जिसमें भारत ने आसानी से जीत हासिल की थी।

छत्तीस साल का यह खिलाड़ी 441 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुका है, जिसमें उनके नाम 43 अंतरराष्ट्रीय शतक और 17,115 रन हैं। और अब वह अपने इस चमकदार करियर के सबसे महत्वपूर्ण दौर में हैं, जिसमें वह आईसीसी ट्राफी का 10 साल का सूखा खत्म करना चाहते हैं।

Rohit Sharma in International Cricket: पहली बार 2007 में रोहित को द्रविड़ से बात करने का अवसर मिला था

द्रविड़ ने जब कोच के तौर पर जिम्मेदारी संभाली थी, तब रोहित ने मीडिया को बताया था, ‘‘2007 की बात है जब मेरा चयन हुआ था, पहली बार मुझे बेंगलुरू में एक शिविर में उनसे (द्रविड़) बातचीत करने का मौका मिला था।’’

Also Read: Mahendra Singh Dhoni: वर्ल्ड कप 2011 की जीत के वो 10 से 15 मिनट बेहद खास हैं माही के लिए ? खुद किया खुलासा

उन्होंने कहा था, ‘‘यह बहुत छोटी सी बातचीत थी लेकिन मैं बहुत नर्वस था और मैं अपनी उम्र के लोगों से भी इतना बात करने का आदि नहीं था। मैं चुपचाप अपना काम कर रहा था और अपने खेल में आगे बढ़ रहा था। आयरलैंड में उन्होंने आकर मुझे बताया कि तुम यह मैच खेल रहे हो और मैं निश्चित रूप से काफी खुश था। तब मुझे ड्रेसिंग रूम का हिस्सा बनना सपने की तरह लगा था।’’

द्रविड़ ने उसी प्रेस कांफ्रेंस में कहा था, ‘‘समय इतनी जल्दी बीत जाता है। मुझे रोहित के बारे में आयरलैंड श्रृंखला से पहले पता था, जब हम मद्रास (चेन्नई) में एक चैलेंजर खेल रहे थे। हम सभी जानते थे कि रोहित विशेष खिलाड़ी होगा।’’

उन्होंने कहा था, ‘‘हम देख सकते थे कि वे प्रतिभा का धनी थे और मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इतने साल के बाद उनके साथ काम कर रहा होऊंगा।’’ द्रविड़ ने कहा था, ‘‘लेकिन जिस तरह से वे पिछले 14 साल में आगे बढ़े हैं, उन्होंने भारतीय खिलाड़ी और मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर शानदार उपलब्धि हासिल की है।

कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा की जोड़ी फिलहाल विश्वकप 2023 में साथ रहेगी।

वेंकट नटराजन खेल पत्रकार हैं। क्रिकेट में इनकी ना केवल रुचि है, बल्कि यह क्रिकेट के अच्छे खिलाड़ी भी रह चुके हैं। क्रिकेट से जुड़े क़िस्से लिखने के अलावा वेंकट क्रिकेट Match Live Update, Cricket News in Hindi कवर करने में भी माहिर हैं।