World Cup 2023
News

World Cup 2023: ये है WC 2023 Final Squad, जानिए कौन हुआ टीम में In और कौन हुआ Out ?

World Cup 2023: भारतीय टीम वेस्टइंडीज में ODI सीरीज खत्म कर चुकी है, भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला टीम इंडिया ने 200 रन से अपने नाम किया। इसके साथ ही भारत ने सीरीज भी 2-1 से जीत ली है। अगर वेस्ट इंडीज सीरीज की बात करें तो तीसरे वनडे में राहुल द्रविड़ का एक्सपेरिमेंट थोड़ा काम करता हुआ नजर आया है।

World Cup 2023: सैमसन नहीं सूर्या हो सकते हैं 15 सदस्यी टीम का हिस्सा

मैच में जहां संजू सैमसन ने 51 रन की पारी खेली तो वहीं सूर्य कुमार यादव ने सिर्फ 35 रन बनाए। इस सीरीज में सैमसन का प्रदर्शन सूर्य कुमार यादव से अच्छा रहा है  लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि अगर के एल राहुल या श्रेयस अय्यर फिट रहे तो इन दोनों में से वर्ल्डकप की 15 या एशिया कप की 15 में किसको जगह मिलेगी ?

Also Read: India Vs Pakistan: Asia Cup और World Cup में कौन मारेगा बाजी? जान लीजिए दोनों टीमों की पांच ताकत और पांच कमजोरी

World Cup 2023: सबसे पहले ये देख लेते हैं कि अगर सभी प्लेयर फिट रहे तो 15 सदस्यी टीम किस तरह देखने को मिल सकती है। रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, ईशान किशन, शर्दुल ठाकुर, अक्सर पटेल या युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन या सूर्युकमार यादव।

World Cup 2023: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।ये शुरुआती ग्यारह की लिस्ट नजर आ रही है उसके बाद ईशान किशन टीम में रिजर्व कीपर, ओपनर और फ्लूटर के तौर पर होंगे।

शार्दुल ठाकुर की परफॉर्मेंस देखें तो वो रिजर्व पेसर या फिर बॉलिंग ऑलराउंडर कह सकते हैं। यजुवेंद्र चहल को इस सीरीज में मौका नहीं मिला है तो हो सकता है अक्षर पटेल और यजुवेंद्र चहल में से कोई एक नजर आए। और अगर श्रेयस अय्यर और केएल राहुल फिट हैं तो एक स्लॉट बचता है जो या तो संजू सैमसन या फिर सूर्य कुमार यादव को मिल सकता है।

World Cup 2023: सीरीज में शानदार हाफ सेंचुरी खेलते हुए संजू वैसे तो सूर्या से आगे हैं  लेकिन इसके बावजूद 15 सदस्यी स्कवॉड में उनका जगह बना पाना मुश्किल है, क्योंकि मैनेजमेंट को संजू के गेम में कुछ ऐसी बड़ी खामियां नजर आ रही हैं जो सूर्या के गेम में नहीं हैं।

World Cup 2023: सैमसन की सबसे बड़ी कमजोरी ये रही है कि वो अच्छी शुरुआत मिलने के बाद आउट हो जाते हैं। इनके गेम का दूसरा पहलू ये है कि  वो रिस्क फ्री क्रिकेट कम खेलते हैं और नंबर 4 के बल्लेबाज के लिए रिस्क फ्री क्रिकेट खेलना बहुत अहम है।

भले ही सूर्यकुमार यादव ने तीनों मौके गंवा दिए लेकिन जिस तरह की रणनीति टीम इंडिया बना रही है उससे साफ है कि मैनेजमेंट हर हाल में सूर्यकुमार को वर्ल्ड कप खिलाना चाहता है। वहीं एशिया कप में हो सकता है श्रेयस भी टीम में वापसी करे जो कि पूरी तरह फिट हो चुके हैं। ऐसे में अगर वो टीम में आए तो उनका नंबर चार पर खेलना तय है।